

Intense Heat in Indore : इंदौर में अप्रैल में ही दिन का पारा 40 डिग्री के पार, आने वाले दिनों में गर्मी और बढ़ेगी!
Indore : संभवत: पहली बार अप्रैल के पहले सप्ताह में ही इंदौर में दिन का पारा 40 डिग्री के आगे निकल गया। सोमवार को दिन का अधिकतम तापमान 40.6 डिग्री रहा। इसने पिछले साल अप्रैल के सर्वाधिक तापमान का रिकार्ड भी तोड़ दिया। मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार के बाद बुधवार को भी तापमान में और बढ़ोतरी होगी।
विमानतल स्थित मौसम केंद्र के मुताबिक सोमवार को दिन का अधिकतम तापमान 40.6 डिग्री रहा, जो सामान्य से 3 डिग्री और परसो की अपेक्षा 0.8 डिग्री ज्यादा था। यह पिछले साल दर्ज अप्रैल के सर्वाधिक तापमान 40.2 डिग्री से भी 0.4 डिग्री ज्यादा था, जो 18 अप्रैल 2024 को दर्ज हुआ था।
मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि ऐसा संभवत: इतिहास में पहली बार हो रहा है, जब अप्रैल के शुरुआती दिनों में ही तापमान 40 डिग्री के आगे पहुंच चुका। जबकि, आमतौर पर अप्रैल में सर्वाधिक तापमान 15 तारीख के बाद देखने को मिलता है। दिन के साथ ही रात के तापमान में भी तेजी बनी हुई है। रात का न्यूनतम तापमान 23.2 डिग्री रहा, जो सामान्य से 3 डिग्री ज्यादा था। इस दौरान हवाओं की दिशा उत्तर-पश्चिमी थी और अधिकतम रफ्तार 13 किलोमीटर प्रति घंटा रही।