Interesting Letter of Permission to Marry : नाती के हाथ लगा ‘नाना’ को लिखा पापा का 41 साल पुराना पत्र, जब उन्होंने मांगी थी शादी की इजाजत!

जब पत्र को सोशल मीडिया पर पोस्ट किया तो लोगों ने उस दौर की मोहब्बत को सराहा!

637

Interesting Letter of Permission to Marry : नाती के हाथ लगा ‘नाना’ को लिखा पापा का 41 साल पुराना पत्र, जब उन्होंने मांगी थी शादी की इजाजत!

New Delhi : हर मोहब्बत को मुकाम नहीं मिलता, लेकिन कोशिश तो करना पड़ती है। कोई सफल होता है, कोई असफल। प्यार को मुकाम तक पहुंचाना हर किसी के बस की बात भी नहीं होता। एक व्यक्ति ने 41 साल पहले अपनी मोहब्बत को मंजिल देने के लिए उसके पिता को एक पत्र लिखा था। बेहद सौम्य भाषा में लिखा गया ये पत्र इसलिए उल्लेखनीय है कि इसमें एक पिता से उसकी बेटी का हाथ मांगा गया था। जिसमें उसके प्रति अपने प्यार, समर्पण और जिम्मेदारी का भाव झलका था। यह पत्र 41 साल बाद उस उस व्यक्ति के बेटे के हाथ लगा। उसने उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया, जो चर्चा में आ गया।

सोशल मीडिया पर वायरल हुए 41 साल पुराने इस पत्र से लोग प्रेरणा ले रहे हैं। क्योंकि, उंस व्यक्ति ने अपनी प्रेमिका से शादी के लिए उसके पापा को मनाने के लिए यह खास तरीका अपनाया था। कारण कि प्यार इस दुनिया की सबसे आसान और जटिल चीज है। क्योंकि, प्यार तो आसानी से हो जाता है, लेकिन उंस प्यार को अपना बनाना भी एक चुनौती है। अक्सर, प्यार से शादी वाले प्रसंग में लड़की और लड़के दोनों ही अपने परिजनों से शादी की इजाजत मांगने में डरते है। लेकिन, सोशल मीडिया पर वायरल 41 साल पुराना पत्र, आज के प्रेमियों के लिए मिसाल की तरह है।

अपने प्यार को पाने के लिए उन्होंने अपनी प्रेमिका के पिता को पत्र लिखने का साहस जुटाया, बल्कि उन्हें इंप्रेस करने के लिए उनकी मातृभाषा छत्तीसगढ़ी भी सीखी, ताकि अपनी बात आसानी से समझा सकें। अब उनकी शादी को 41 साल हो गए है, तो उनके बेटे ने ही उनका लिखा पत्र सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया, जो खासा चर्चित हो गया।

बेटे ने सोशल मीडिया पर लिखा ‘मुझे 41 साल पुराना लेटर मिला, जो मेरे पापा ने मेरे नाना को प्रेम मैरिज की परमीशन के लिए भेजा था।’ इस टाइटल के साथ अपने पापा का वो पत्र शेयर किया, साथ ही छत्तीसगढ़ियां में होने के नाते उसका अंग्रेजी अनुवाद भी लिखा है। उन्होंने लिखा कि मेरे पापा (70 साल) दिल्ली से हैं और मम्मी (65 साल) रायपुर छत्तीसगढ़ से। उनकी मुलाकात DU (दिल्ली यूनिवर्सिटी) के दिनों में हुई थी, जब वे वहां मास्टर्स और बैचलर कर रहे थे। मेरे नाना जी को को इंप्रेस करने के लिए, मेरे पापा ने छत्तीसगढ़ी भाषा सीखी और शादी की परमिशन मांगते हुए यह पत्र लिखा और आखिरकार 6 साल के रिलेशन और माता-पिता को मनाने के लिए 3 साल की परेशानी के बाद, उन्होंने 30 और 25 साल की उम्र में शादी कर ली।

IMG 20250614 WA0001

क्या लिखा था उस अनुरोध पत्र में

हाल ही में उन्होंने इस साल अपनी 40वीं शादी की एनिवर्सरी मनाई। अपनी पोस्ट में उन्होंने 11 जनवरी 1984 को छत्तीसगढ़ी में लिखे पत्र का ट्रांसलेशन भी किया है। इसकी शुरुआत ऐसे होती है कि …

 

जय जोहार

आदरणीय अंकल,

मुझे पता है कि यह लेटर पढ़कर आपको गुस्सा और बहुत सारे सवाल आ सकते हैं। मैं वह लड़का हूं, जो आपकी बेटी को पूरे दिल से प्यार करता हूं। हम दोनों ने दिल्ली यूनिवर्सिटी में पढ़ाई की और वहीं हमारी जान-पहचान हुई और हम एक-दूसरे से बहुत प्यार करने लगे।

अभी मैं दिल्ली में सरकारी नौकरी कर रहा हूं। मैं एक सम्मानित परिवार से हूं और अच्छी कमाई करता हूं। मैं आपकी बेटी से बहुत प्यार करता हूं और हम दोनों शादी करना चाहते हैं। जिसके लिए हम ईमानदारी से आपका और आंटी का आशीर्वाद चाहते हैं।

हम आपके आशीर्वाद के बिना कोई कदम नहीं उठाएंगे। मैं आपको तहे दिल से भरोसा दिलाना चाहता हूं कि अगर आपकी बेटी मेरे साथ रहेगी तो उसे कभी कोई परेशानी या दुख नहीं झेलना पड़ेगा। हम प्यार, शांति और सद्भाव के साथ साथ रहेंगे।

मैं एक ईमानदार आदमी हूं और मैं आपकी बेटी को हमेशा खुश और सम्मानित रखने का वादा करता हूं। मुझे उम्मीद है कि आप मेरे शब्दों पर गहराई से विचार करेंगे और हमें आशीर्वाद देंगे। आपका जवाब मेरे जीवन की दिशा तय करेगा।

सादर

सोशल मीडिया पर दिलचस्प कमेंट

41 साल पुराने पापा के पत्र को पढ़ने के बाद इंटरनेट यूजर्स कमेंट सेक्शन में जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, आपके पिताजी के प्रति हार्दिक सम्मान मित्र। दूसरे यूजर ने कहा कि बहुत प्यारी! उसके लिए कुछ ज्यादा ही करना, उसकी भाषा सीखना (अभिवादन के साथ-साथ), उसके पापा से परमीशन मांगना। मैं बहुत खुश हूं कि उन्होंने एक-दूसरे को पाया और बहुत दुखी हूं कि मुझे कभी भी इस तीव्रता से प्यार नहीं किया जाएगा।