कीर्ति कापसे की विशेष रिपोर्ट
अमिताभ बच्चन और जया भादुड़ी 3 जून 1973 में शादी के बंधन में बंधे थे। उन्होंने आज शुक्रवार को 49 सालों का साथ पूरा कर लिया है। ढेर सारे उतार चढ़ाव से भरी रही दोनो की लाइफ़, उनकी लव स्टोरी काफी दिलचस्प और एकदम फिल्मी हैं।
दोनों की पहली मुलाकात बड़ी रोचक थी। मशहूर जर्नलिस्ट तरुण कुमार भादुड़ी की तीन पुत्रियों में जया सबसे बड़ी हैं। उन्होंने हायर सेकंडरी पास करने के बाद पुणे के फिल्म इंस्टीट्यूट में एडमिशन लिया था। वहीं अमिताभ बच्चन मशहूर कवि रहे हरिवंश राय बच्चन के पुत्र हैं।
जब अमिताभ बच्चन ने इंडस्ट्री में कदम रखा तो लोगों के बीच उनकी पहचान दो कारणों से थी। पहली कि वह हरिवंश राय बच्चन के बेटे हैं और दूसरी यह कि वह बॉलीवुड के सबसे लंबे एक्टर हैं।
अपनी फिल्म ‘सात हिंदुस्तानी’ अमिताभ बच्चन को शूटिंग के लिए जया बच्चन के साथ कॉलेज जाना पड़ा। वहां पर जया की सहेलियों ने अमिताभ का मजाक बनाना शुरू किया। उनकी हाईट का मजाक उड़ाते हुए जया की सहेलियां उन्हें लंबू-लंबू कह रही थीं। मगर, जया को यह बात अच्छी नहीं लगी।
अमिताभ को जया हमेशा से ही बेहद प्यारी लगती थीं। उनका हंसमुख होना अमिताभ को आकर्षित करता था। सुंदरता के साथ होशियार और मॉडर्न होने का एक अच्छा कॉम्बीनेशन जया में देख अमिताभ जया से काफ़ी इम्प्रेस थे।
अमिताभ और जया ने अपनी शादी में कई टर्न और ट्विस्ट देखें, लेकिन अपने रिश्ते को उन्होंने हर हाल में बचाया। उनका नाम रेखा सहित कई अभिनेत्रियों से जोड़ा गया । लेकिन इन दोनों का रिश्ता मज़बूत था तो बना रहा।
अपनी 49 वी ऐनीवर्सरी मौके पर अमिताभ ने फैंस के साथ अपनी शादी की यादें साझा की हैं और सभी को शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद दिया। अमिताभ बच्चन ने ट्विटर पर दो तस्वीरें शेयर की हैं। एक तस्वीर 1973 की है जब दोनों शादी के बंधन में बंधे थे।
इस तस्वीर में अमिताभ और जया मंडप के नीचे शादी की रस्में पूरी करते हुए दिख रहे हैं। वहीं दूसरी फोटो में बिग बी सभी को धन्यवाद कहते हुए हाथ जोड़े हुए दिख रहे हैं।
पोस्ट को शेयर करते हुए बिग बी ने लिखा, “जया और मेरी, विवाह जयंती पर जो स्नेह और आदर प्रदान किया गया है उसके लिए हाथ जोड़ कर प्रणाम करता हूँ। धन्यवाद!
सब को उत्तर न दे पाएँगे, इस लिए यहाँ प्रतिक्रिया, प्रतिवचन, स्वीकार करें। इसके साथ ही उन्होंने कई सारी हार्ट इमोजी भी बनाई।”
उम्र के इस पड़ाव में अमिताभ बच्चन जहां अभी भी फिल्मों में काम कर रहे हैं और काफी एक्टिव रहते हैं तो वहीं, जया अपनी फैमिली लाइफ और राजनीति में व्यस्त रहती हैं।
आपको बता दें कि अमिताभ बच्चन और जया साथ में पहली बार 1970 में आई फिल्म बंशी और बिरजू में नजर आए थे।
इसके अलावा दोनों साथ में जंजीर, अभिमान, मिली, चुपके चुपके, शोले, सिलसिला, कभी खुशी कभी गम जैसी कई हिट फिल्मों में साथ काम काम कर चुके हैं और बार इनकी जोड़ी को दर्शकों से खूब प्यार मिलता है।