Interesting Video: दोनों तरफ पर्यटकों की जिप्सी और बीच में
बाघिन अपने 5 बच्चों के साथ टहलते हुए, आपने शायद ही कभी ऐसा वीडियो देखा होगा!
पन्ना: पन्ना टाइगर रिजर्व में पर्यटकों को उस समय भय और रोमांच हुआ जब उन्हें एक साथ बाघिन और उसके पांच बच्चे टहलते हुए दिखाई दिए।
वीडियो में आप देख सकते हैं कि बाघिन सबसे पहले जंगल से निकलकर सड़क की ओर आ रही है और उसके पीछे-पीछे उसके बच्चे एक-एक करके बाहर आ रहे हैं। यह दृश्य वाकई रोमांचकारी और भय से भरा था जब बाघिन और उसके पांच बच्चे एक साथ टहलते हुए दिखाई दे रहे थे। इसी माहौल में पर्यटक अपनी जिप्सी गाड़ी से पीछे से खड़े होकर डरते डरते उनकी तस्वीर ले रहे थे और वीडियो बना रहे थे।
*देखिएवीडियो*