Internate Connection Cut: RTO भोपाल में इंटरनेट कनेक्शन कट होने से पंजीयन सहित कई काम हुए प्रभावित, कई लोग हो रहे हैं परेशान

178

Internate Connection Cut: RTO भोपाल में इंटरनेट कनेक्शन कट होने से पंजीयन सहित कई काम हुए प्रभावित, कई लोग हो रहे हैं परेशान

 

भोपाल:क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय भोपाल में बीते दो सप्ताह से आवेदकों को अलग-अलग परेशानियों से रूबरू होना पड़ रहा है। जब से स्मार्ट चिप कंपनी ने अपना काम आरटीओ से बंद किया है, तब से लगातार परेशानियां बढ़ गई है। ऐसे में कंपनी और परिवहन विभाग के बीच में हजारों आवेदक परेशान हो रहे हैं। बताया जा रहा है कि बीते शुक्रवार से स्मार्ट चिप कंपनी ने भोपाल आरटीओ में लगे अपने इंटरनेट कनेक्शन को कट कर दिया है। ऐसे में तीन दिन अवकाश के कारण कोई समस्या नहीं आई, लेकिन जब सोमवार को आवेदक यहां पर काम के लिए पहुंचे, तो इंटरनेट बंद होने से कई काम प्रभावित हो गए। सबसे ज्यादा पंजीयन विभाग में परेशानी हुई। यहां पर वैकल्पिक व्यवस्था नहीं होने के कारण काम पूरी तरह से बंद रहा। ऐसे में नवरात्रि और दशहरा में खरीदे गए नए वाहनों के पंजीयन के काम पूरी तरह से बंद रहे और सैकड़ों वाहन मालिक परेशान होते रहे। मंगलवार को भी कई विभागों के काम प्रभावित होने की बात कही जा रही है, क्योंकि अब तक इंटरनेट के लिए कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की गई है।

लर्निंग लाइसेंस और एकाउंट का काम ठीक, बाकी में परेशानी

बताया जा रहा है कि भोपाल सहित प्रदेश के कई आरटीओ में यह स्थिति है। तीन दिन पहले स्मार्ट चिप ने अपने इंटरनेट की लाइन बंद करने से परेशानी बढ़ गई है। भोपाल आरटीओ में वर्तमान में लर्निंग लाइसेंस शाखा, एकाउंट विभाग और खुद आरटीओ के कक्ष में इंटरनेट सही चल रहा है। यहां पर अलग से बीएसएनएल का कनेक्शन होने के कारण काम हो रहे हैं, बाकी शाखाओं में काम प्रभावित हो रहे हैं। सूत्रों की मानें तो जिन शाखाओं में पुरुष कर्मचारी हैं, वे फाइलें रात में अपने घर ले गए, ताकि कुछ काम किया जा सके। वहीं, महिला कर्मचारी घर से काम नहीं कर सकीं। ऐसे में तीन दिन में करीब पांच हजार से अधिक फाइलें वाहन पंजीयन की पेडिंग हो गए हैं।