International flights likely from March : अगले महीने नियमित विदेशी उड़ानें शुरू होने के आसार

Ministry of civil aviation की गृह और स्वास्थ्य मंत्रालयों से इस बारे में बातचीत

651

New Delhi : कोरोना और ओमिक्रोन के मामले बढ़ने पर भारत से जाने वाली अंतरराष्ट्रीय उड़ाने (International Flight) बंद कर दी गई थी। कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर (Third Wave of Corona Infection) को देखते हुए यह कदम उठाया गया था। लेकिन, अब ऐसे मामलों में कमी आने के बाद ये उड़ाने फिर शुरू हो सकती है। संभावना है कि मार्च से नियमित अंतर्राष्ट्रीय उड़ाने शुरू हो जाएंगी। नागरिक उड्डयन मंत्रालय (Ministry of civil aviation) के अफसर इस बारे में गृह और स्वास्थ्य मंत्रालयों के अधिकारियों से बात कर रहे हैं। अभी कोई अंतिम निर्णय नहीं हुआ, पर उम्मीद पूरी है कि विदेश के लिए उड़ाने शुरू हो जाएंगी।

अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के नियमित संचालन के जरूरी विकल्पों पर विचार-विमर्श किया जा रहा है। जल्दी ही इस बारे में कोई अंतिम फैसला लिया जा सकता है। अभी 28 फरवरी तक के लिए अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर पाबंदी लगी है। नागरिक उड्‌डयन महानिदेशालय (DGCA) ने निर्देशित किया था कि सक्षम प्राधिकारी ने तय किया है कि भारत से जाने-आने वाली अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर 28 फरवरी 2022 की की रात 11.59 बजे तक प्रतिबंध कायम रहेगा। अंतरराष्ट्रीय मालवाहक उड़ानों तथा डीजीसीए (DGCA) से विशेष अनुमति प्राप्त उड़ानों पर यह प्रतिबंध लागू नहीं होगा।

इससे पहले डीजीसीए (DGCA) ने 26 नवंबर 2021 को कहा था कि भारत से जाने-आने वाली नियमित अंतरराष्ट्रीय उड़ानें 15 दिसंबर से बहाल हो जाएंगी। लेकिन, अगले ही दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने संक्रमण की स्थिति की समीक्षा की। इसके बाद नागरिक उड्‌डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से बात कर अंतरराष्ट्रीय उड़ानों का नियमित संचालन बहाल न करने का निर्देश दिया। इसके बाद DGCA ने अपना प्रस्ताव वापस ले लिया था।

मार्च 2020 में कोरोना संक्रमण के कारण ही भारत से जाने-आने वाली अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर प्रतिबंध लागू किया गया था। जुलाई-2020 से एयर-बबल बंदोबस्त (Air Bubble Arrangement) के तहत भारत से करीब 40 देशों के लिए अंतरराष्ट्रीय यात्री उड़ानों का संचालन शुरू हुआ। एयर-बबल के तहत सिर्फ उन देशों के बीच यात्री उड़ानें संचालित होती हैं, जहां कोरोना संक्रमण (Corana Infection) का खतरा नहीं या फिर न के बराबर हो।