International Flights Resume: अंतरराष्ट्रीय उड़ानें 15 दिसंबर से शुरू, सरकार ने मंजूरी दी 

प्रतिबंधित 14 देशों में अभी एयर-बबल उड़ान व्यवस्था जारी रहेगी

466

New Delhi : कोरोना वायरस महामारी के कारण पिछले साल मार्च के बाद से भारत में आने वाली और यहां से विदेशों को जाने वाली अंतरराष्ट्रीय यात्री उड़ानों (International Passenger Flights) को फिर शुरू करने का फैसला किया है।

नागर विमानन मंत्रालय (Ministry of Civil Aviation) ने बताया कि भारत से जाने वाली और भारत आने के लिए शेड्यूल कमर्शियल इंटरनेशनल पैसेंजर सर्विस (Schedule Commercial International Passenger Service) 15 दिसंबर से शुरू की जाएगी।

नागर विमानन मंत्रालय ने बताया कि भारत 15 दिसंबर से अनुसूचित अंतरराष्ट्रीय उड़ानों का परिचालन शुरू करेगा।

दिसंबर के तीसरे सप्ताह से प्रतिबंधित 14 देशों को छोड़कर नियमित अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के संचालन को फिर से शुरू करेगा। हालांकि, इन 14 देशों के साथ मौजूदा एयर-बबल उड़ान व्यवस्था (Air Bubble Flight System) जारी रहेगी।

भारत आने-जाने वाली सभी अंतरराष्ट्रीय उड़ानें कोविड-19 महामारी के कारण 23 मार्च, 2020 से बंद हैं। पिछले साल जुलाई से करीब 28 देशों के साथ हुए एयर बबल समझौते के तहत विशेष अंतरराष्ट्रीय यात्री उड़ानें संचालित हो रही हैं।

नागर विमानन मंत्रालय ने एक आदेश में कहा गया कि ‘भारत आने-जाने वाली अंतरराष्ट्रीय व्यावसायिक यात्री उड़ानों को फिर से शुरू करने के संबंध में फैसला गृह मंत्रालय, विदेश मंत्रालय और स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय (Ministry of Home Affairs, Ministry of External Affairs and Ministry of Health and Family Welfare) की सलाह से लिया गया है।

सभी ने मिलकर भारत ये आने-जाने वाली अंतरराष्ट्रीय यात्री उड़ानों को 15 दिसंबर से फिर से शुरू करने का निर्णय किया है।’