

International Shooting Sports : उमंग पोरवाल को मिले प्रमाण-पत्र, केबिनेट मंत्री काश्यप ने दी शुभकामनाएं!
Ratlam : भारतीय शूटिंग खेल समुदाय के लिए बड़ा ही गर्व का क्षण था जब शहर के व्यवसायी तथा समाजसेवी उमंग पोरवाल ने फिनलैंड स्थित इंटरनेशनल शूटिंग स्पोर्ट फेडरेशन (ISSF) से अंतरराष्ट्रीय शूटिंग कोच में C लाइसेंस प्राप्त किया। उमंग ने यह प्रमाणपत्र 12 सप्ताह के गहन प्रशिक्षण के बाद अर्जित किया हैं जो उनकी कोचिंग और मेंटरशिप क्षमताओं को और सशक्त बनाता हैं। बता दें कि देशभर से केवल 4 कोचेस इसमें क्वालीफाई हुए हैं और विश्व में केवल 15 कोचेस को यह लाइसेंस प्राप्त हुआ हैं। उनके प्रशिक्षक ग्रीस, फिनलैंड, ऑस्ट्रेलिया, अमेरिका, जर्मनी के टीम कोच रह चुके हैं।
इसके अलावा उमंग पोरवाल ने वाल्थर जर्मनी से प्रतिष्ठित आर्मरर लाइसेंस भी प्राप्त किया हैं यह लाइसेंस राइफल, पिस्तौल और फायरआर्म्स के रख-रखाव और सेवा में उनकी विशेषज्ञता को प्रमाणित करता हैं। जिसकी वजह से वह एक विशेष पेशेवर वर्ग में शामिल हो गए हैं। जर्मनी से रतलाम आए क्रिश्चियन बौर सर्विस हेड ने उन्हें यह सर्टिफिकेट प्रदान किया जो संपूर्ण भारत में केवल 10 व्यक्तियों को प्राप्त हुआ।
इन दोहरे प्रमाणपत्रों के साथ, पोरवाल की विशेषज्ञता भारतीय शूटिंग खेलों को नई ऊंचाइयों पर ले जाने में सहायक होगी। उनका उद्देश्य प्रशिक्षण पद्धतियों को और उन्नत बनाना और इच्छुक निशानेबाजों और पेशेवरों को विश्वस्तरीय फायरआर्म्स सेवा प्रदान करना है।
उनकी यह उपलब्धि न केवल मध्य प्रदेश के लिए बल्कि पूरे भारत के लिए गर्व का विषय हैं और उन्होंने वैश्विक शूटिंग मंच पर भारतीय कोचों और तकनीशियनों के लिए एक नई मिसाल कायम की है। शहर के स्टेशन रोड स्थित रतलाम डिस्ट्रिक्ट राइफल एसोसिएशन पर सेक्रेटरी व हेड कोच की भूमिका निभा रहें पोरवाल की इस उपलब्धि पर लघु एवं सूक्ष्म मंत्री चेतन्य काश्यप और रतलाम डिस्ट्रिक्ट राइफल एसोसिएशन के पदाधिकारियों और शूटर्स ने उन्हें बधाई प्रेषित की हैं!