Internet Connectivity: सभी ग्राम पंचायतों में इंटरनेट कनेक्टिविटी उपलब्ध कराने CS की अध्यक्षता में कमेटी

273

Internet Connectivity: सभी ग्राम पंचायतों में इंटरनेट कनेक्टिविटी उपलब्ध कराने CS की अध्यक्षता में कमेटी

भोपाल: मध्यप्रदेश में सभी ग्राम पंचायतों में इंटरनेट कनेक्टिविटी की उपलब्धता अमेंडेड भारत नेट अभियान शुरु किया जाएगा। इस अभियान के बेहतर क्रियान्वयन और निरंतर समीक्षा के लिए राज्य सरकार ने मुख्य सचिव अनुराग जैन की अध्यक्षता में अमेंडेड भारत नेट समिति का गठन किया है।

भारत सरकार संचार मंत्रालय दूरसंचार विभाग नई दिल्ली के संचालक के मुताबिक केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने अमेंडेट भारत नेट अभियान को अनुमति दी है। अभियान का मुख्य लक्ष्य देश के समस्त ग्राम पंचायतों में इंटरनेट कनेक्टिविटी देना है। इस अभियान के प्रदेश में संचालन और मानीटरिंग के लिए सीएस की अध्यक्षता में मध्यप्रदेश में अमेंडेड भारतनेट समिति का गठन किया गया है। समिति में उर्जा विभाग, लोक निर्माण विभाग, वन विभाग विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव, सचिव को सदस्य बनाया गया है। पंचायत राज संचालनालय के आयुक्त सह संचालक को भी सदस्य बनाया गया है। मुख्य महाप्रबंधक भारत संचार निगम को इस समिति का सदस्य सचिव बनाया गया है। यह समिति प्रत्येक तिमाही में कम से कम एक बार अमेंडेड भारत नेट की बैठक करेगी और त्रिस्तरीय पंचायतों में इंटरनेट कनैक्टिविटी की समीक्षा करेगी।