Interstate Gang of Cyber Criminals Arrested: मंदसौर के व्यापारी से 38 लाख की ठगी, 4 आरोपियों से 23 लाख नकदी जप्त

82

Interstate Gang of Cyber Criminals Arrested: मंदसौर के व्यापारी से 38 लाख की ठगी, 4 आरोपियों से 23 लाख नकदी जप्त

मंदसौर से डॉ घनश्याम बटवाल की रिपोर्ट

मंदसौर। शुक्रवार दोपहर पुलिस कंट्रोल रूम पर जिला पुलिस अधीक्षक अभिषेक आनंद ने खुलासा करते हुए बताया कि नगर के व्यापारी सूरज योगेश गुप्ता के साथ अंतरराज्यीय गिरोह ने सायबर ठगी करते हुए टाटा कम्पनी ऐजेंसी नाम पर 38 लाख 67 हजार अलग अलग खातों में जमा करवाये। इसकी गंभीरता को देखते हुए पुलिस टीम का गठन कर मध्यप्रदेश बिहार पश्चिम बंगाल आदि राज्यों में पड़ताल और कनेक्शन जोड़ते हुए कार्यवाही को अंजाम दिया और 13 दिन बाद गिरोह के सरगना सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। नक़द सहित अन्य उपयोग की सामग्री भी जब्त की है।

पुलिस कप्तान के अनुसार टाटा कंपनी की जुडियो आउटलेट फ्रेंचाइजी को लेकर वेबसाइट के माध्यम से संपर्क होने पर लगातार बातचीत होती रही तथा मंदसौर में जुडियो कंपनी की फ्रेंचाइजी दिलवाने के नाम ठग द्वारा 38,67,710/- रुपए की राशि धोखे से वसूल कर ली गई। तब अंदेशा हुआ कि सायबर अपराधियों द्वारा झांसे में लेकर फर्जी वेबसाइट के माध्यम से धोखाधड़ी कर राशि हड़प कर ली गयी।

पुलिस अधीक्षक ने पूरे मामले को गंभीरता से लेकर विस्तृत विवेचन हेतु तकनीकी सेल को निर्देशित किया प्रारंभिक विश्लेषण में यह स्पष्ट हुआ कि साइबर गिरोह द्वारा विभिन्न प्रांतों से गिरोह का संचालन करते हुए फर्जी वेबसाइट बनाई गई तथा फर्जी मोबाइल सीमा के माध्यम से फोन कॉल कर फरियादी को लगातार झांसे में लेकर फर्जी बैंक खातों में फरियादियों से राशि जमा करवाई गई। प्रारंभिक विश्लेषण में परिलक्षित उपरोक्त तथ्यों के आधार पर पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक आनन्द द्वारा मामले को गंभीरता से लेकर थाना कोतवाली पर अपराध क्रमांक 589/2024 धारा 318(4) बी.एन.एस. का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

WhatsApp Image 2025 01 10 at 15.57.48

इस ठगी प्रकरण में पुलिस अधिकारियो एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गौतमसिंह सोलंकी एवं नगर पुलिस अधीक्षक सतनाम सिंह व थाना प्रभारी सिटी कोतवाली पुष्पेन्द्र सिंह राठौर के नेतृत्व मे गठित 2 टीम जिसमें पहली टीम में  अनुसंधानकर्ता उनि अभिषेक बौरासी, उनि विनय बुंदेला थाना वाय.डी. नगर के निर्देशन में बिहार राज्य के पटना दूसरी टीम उनि मुलचंद धाकड, उनि संजय प्रताप सिंह के निर्देशन में पश्चिम बंगाल राज्य कोलकाता में रवाना किया गया।

आरोपियों की धरपकड़ हेतु भेजी गयी टीम ने 13 दिनों तक पटना एवं कोलकाता मे रुककर घटना के समस्त पहलुओं पर लगातार गहनता से विश्लेषण कर साक्ष्य संकलित किये गये। आरोपियों द्वारा सम्पूर्ण मामले में विभीन्न राज्यों से उक्त ठगी की कार्यवाही को अंजाम दिया जा रहा था। इस कारण पुलिस टीम के समक्ष अत्याधिक चुनौतियों एवं कठिनाई परिलक्षित हो रही थी। आरोपियों द्वारा अपनी पहचान को छुपाने के हरसंभव प्रयास किये गये थे और अपनी पहचान के कोई भी साक्ष्य प्रकट नहीं होने दिये थे।

सम्पूर्ण प्रकरण में बातचीत करने में उपयोग की जाने वाली मोबाइल सिमों को फर्जी रूप से पश्चिम बंगाल एवं कोलकाता क्षेत्र की थी, राशी प्राप्त करने हेतु उपयोग में लाये गये बैंक खाते अलग अलग प्रान्त मध्य प्रदेश, बिहार, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र क्षेत्र के होने से पुलिस टीम को पतारसी करने में काफी समस्या का सामना करना पड़ा। लगातार विभिन्न पहलुओं पर गहन विश्लेषण के आधार पर कड़ी से कड़ी जोड़ते हुए पुलिस टीम को एक महत्वपूर्ण कुंजी आरोपी की पहचान जितेन्द्र सिंह के रूप में प्राप्त हुई। जिस पर पुलिस टीम द्वारा संदेही आरोपी जितेन्द्र सिंह की सरगर्मी से तलाश प्रारंभ की गयी। लगातार विभिन्न दिशाओं में अथक प्रयासों के परिणामतः प्रकरण के मुख्य सरगना जितेन्द्र सिंह की पहचान प्राप्त करने में सफल होकर पुनः नयी ऊर्जा के साथ आरोपी जितेन्द्र सिंह पिता राजकपूर प्रसाद जाती कुर्मी उम्र 31 साल निवासी ग्राम मायड हिसार हरियाणा हाल मुकान 7/63 रोड मेट्र शोपिंग माल के पास मुकुंद पुर जिला 53 कोलकाता को कोलकाता एयरपोर्ट से गिरफ्तार करने में सफलता अर्जित की गयी।

WhatsApp Image 2025 01 10 at 15.57.47 1

पुलिस कप्तान ने बताया आरोपी काफी चतुर चालाक होकर पुलिस को पूछताछ में सहयोग न करते घटना के संबंध में अन्य कोई तथ्यों एवं सहयोगियो के संबंध में कोई जानकारी से अवगत नहीं कराया गया। उक्त आरोपी को दूसरी टीम के साथ मन्दसौर रवाना किया गया। शेष पुलिस टीम उप. निरी. अभिषेक बोरासी एवं उप. निरी. विनय बुन्देला के नेतृत्व में पुनः पटना पहुँचकर घटना में संलिप्त अन्य व्यक्यिों की जानकारी एकत्र करने का कार्य प्रारम्भ किया गया। सायबर शाखा मंदसौर के प्र.आर. आशिष बैरागी एवं उनकी सायबर टीम तथा उनि अमित वर्मा सायबर शाखा दिल्ली एवं पटना सी.सी.टी.व्ही कन्ट्रोल रूम टीम के सहयोग से लगातार विश्लेषण एवं तकनीकी साक्ष्य संकलित कर आरोपियों की पहचान स्थापित करने में एक ओर महत्वपूर्ण सफलता अर्जित की गयी।

पुलिस टीम द्वारा 13 दिनो तक लगातार हर संभव हर दिशा में कार्य करते हुए घटना के हर पहलुओं पर गहन विश्लेषण किया गया था जिसके परिणामतः एक महत्वपूर्ण सफलता आरोपियों की पहचान स्थापित करने के रूप में प्राप्त हुई। चिन्हित आरोपियों की तलाश पतारसी हेतु स्थान व समय चिन्हित कर लगातार सर्चिग की गयी तद्युपरान्त आरोपीगण सचिन रंजन उर्फ अमित उर्फ टिंकु पिता मिथलेश कुमार उम्र 33 साल निवासी ग्राम झौर थाना वारसलीगंज जिला नवादा बिहार, अमिष पिता मिथलेश कुमार उम्र 23 साल निवासी ग्राम झौर थाना वारसलीगंज जिला नवादा बिहार, नितीश कुमार पिता स्व. शिवनंदन प्रसाद उम्र 23 साल निवासी ग्राम झौर थाना वारसलीगंज जिला नवादा बिहार को दिनांक 07.01.25 की दरमियानी रात्री मे ग्राम झोर थाना वारसलींगज जिला नवादा बिहार स्थित उनके निवास स्थान पर दबीश देकरगिरफ्तार किया गया तथा आरोपियो के कब्जे से ठगी के नगदी 23,31,400/- रुपये (तेईस लाख ईक्कतीस हजार चार सौ रुपये), ठगी करने में उपयोग किये जा रहे। मोबाइल फोन, 38 मोबाइल सिमें, 30 ए.टी.एम कार्ड तथा 14 बैंक पास बुक बरामद किए गये। उक्त अपराध मे आरोपियों की धरपकड़ करने में पुलिस टीम द्वारा लगातार 13 दिनों तक पटना एवं कोलकाता में रहकर अथक परिश्रम कर उच्च स्तर की व्यवसायिक दक्षता, कार्यकुशलता एवं साहस का परिचय देकर आरोपियों की पहचान स्थापित कर गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता अर्जित की गयी।

अंतरराज्यीय ठग गिरोह द्वारा कार्य को अंजाम देने का तरीका मुख्य सरगना जितेन्द्र सिंह हिसार हरियाणा राज्य का मूल निवासी होकर वर्तमान मे कोलकाता में स्थित अपने स्वयं के फ्लेट में निवासरत हैं। आरोपी जितेन्द्र का बिहार पटना क्षेत्र के नवादा जिले से डोमैने प्राप्त कर फर्जी वेबसाइट तैयार करवाकर, ठगी करने के उद्देश्य से लोगो को कम्पनी की फ्रेन्चाईजी प्रोवाइड कराये जाने हेतु फर्जी कॉल करते थे एवं स्वयं को कम्पनी का अधिकृत कर्मचारी बताते हुए ग्राहको को पूर्ण विश्वास में लेकर फर्जी अधिकृत दस्तावेज तैयार कर ग्राहकों से मोटी राशि बैंक खातों के माध्यम से वसूलता था। इस कार्य हेतु विभिन्न बैंक खातों, फर्जी सिम, मोबाइल, एवं एटीएम कार्ड की आवश्यकता होती थी। पूरा गिरोह गोपनीय रूप से अपने अपने कार्य को अंजाम देता था।

इस बड़ी पुलिस कार्यवाही में नगर पुलिस निरीक्षक सिटी कोतवाली पुष्पेन्द्र सिंह राठौर के साथ मंदसौर के पुलिस थाने एवं समन्वय करते हुए अभिषेक बौरासी, विनय बुंदेला थाना वाय. डी. नगर, मुलचंद धाकड़, संजय प्रताप सिंह थाना मल्हारगढ़, अमित वर्मा सायबर शाखा दिल्ली, प्र आशीष बैरागी, गौरव सायबर शाखा मंदसौर, रंजीत कुमार सिंह महिला, छोटी कुमारी सी.सी.टी.व्ही कन्ट्रोल रूम पटना बिहार, मनीष बघेल हरीश राठौर थाना कोतवाली, महिला आरक्षक शानु थाना कोतवाली, हरिश यादव थाना कोतवाली, रमीज राजा थाना नई आबादी, दिपक मीणा थाना वाय.डी नगर, आर. भरत बैरागी थाना कोतवाली का विशेष एवं महत्वपूर्ण योगदान रहा।

♦️ मंदसौर पुलिस की इस गहन धरपकड़ और सायबर अपराधियों को गिरफ्तार किये जाने पर पीड़ित व्यापारी परिवार सूरज गुप्ता, पिता योगेश गुप्ता, माता पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती कुसुम गुप्ता एवं परिवार जनों ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंच कर एस पी श्री अभिषेक आनंद के प्रति सम्मान और आभार व्यक्त किया।

पुलिस टीम ने अल्प समय में कार्यवाही करते हुए आरोपियों को पटना और कोलकाता से घर दबोचा।