Interstate Liquor Smugglers: मंदसौर में 1.10 करोड़ रुपए की 640 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब जप्त, ट्रक कंटेनर से चावल की फर्जी बिल्टी पर ले जाई जा रही थी!

415

Interstate Liquor Smugglers: मंदसौर में 1.10 करोड़ रुपए की 640 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब जप्त, ट्रक कंटेनर से चावल की फर्जी बिल्टी पर ले जाई जा रही थी!

एक आरोपी गिरफ्तार, प्रकरण दर्ज़ कर पूछताछ जारी

मन्दसौर में डॉ घनश्याम बटवाल की रिपोर्ट

मंदसौर। मंदसौर जिले में पुलिस थाना नाहरगढ द्वारा एक अंतर्राज्यीय शराब तस्करो से ट्रक कंटेनर मे भरी 640 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब जप्त की है।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक तेरसिंह बघैल ने यह जानकारी देते हुए बताया कि सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने यह कार्यवाही की है।

एक साथ बड़ी मात्रा में एक करोड़ रुपए से अधिक मूल्य अवैध अंग्रेजी शराब के 640 बॉक्स जप्त किए गए हैं। आरोपी राजस्थान क्षेत्र से जुड़े हैं और पूछताछ जारी है।

घटना का विवरण देते हुए एडीशनल एस पी ने बताया कि शनिवार को थाना नाहरगढ़ पर पदस्थ रशीद पठान द्वारा मुखबिर सूचना पर कार्यवाही करते हुए बसई–डिगांव रोड, झलारा फंटा के यहाँ नाकाबंदी करने पर बसई तरफ से डिगांव तरफ जाने वाले रोड पर मुखबिर सूचना मुताबिक एक ट्रक कन्टेनर क्रमांक आरजे 09 जी.ए. 9603 को रोका।

कंटेनर के केबिन में बैठा ड्रायवर वाहन से उतरकर भागने का प्रयास करने लगा, जिसको फोर्स की मदद से बमुश्किल पकड़ा और ड्रायवर से नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम भूपतलाल पिता हेमाराम मेघवाल उम्र 30 साल निवासी भाटाला थाना सिणधरी जिला बालोतरा, राजस्थान का होना बताया।

बाद में कंटेनर की तलाशी लेते कंटेनर में 640 अंग्रेजी शराब की पेटियां भरी होना पाई गई। शराब के संबंध में पूछताछ करते कोई वैध दस्तावेज नहीं होने से आरोपी का कृत्य 34(2) आबकारी एक्ट का पाया गया। अवैध शराब के संबंध में आरोपी से पूछताछ जारी है।

आरोपी कंटेनर को बासमती चावल की बिल्टी पर परिवहन करते हुए ले जा रहा था। फर्जी बिल्टी पर अवैध अंग्रेजी शराब कंटेनर में भरी हुई थी।

पुलिस ने कंटेनर भी जप्त कर लिया है।

पुलिस की इस कार्यवाही में थाना प्रभारी नाहरगढ़ निरीक्षक वरुण तिवारी, रशीद पठान रमीज राजा, अर्जुन सिंह, महेंद्र सिंह, लाखन सिंह, चालक लियाकत मेव का सराहनीय योगदान रहा।

पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार मीणा ने नाहरगढ़ पुलिस टीम को शाबाशी देते हुए पुरस्कृत करने का बताया है।