Intimate Scene : फिल्मों के इन दृश्यों ने बड़े कलाकारों को भी परेशान किया!

कोई पसीना-पसीना, कोई बाथरूम में बंद, कोई तो घबरा ही गया!

1236

Mumbai : अभिनय की कोई सीमा नहीं होती! फिल्मों में कलाकारों को हर तरह का अभिनय करना पड़ता है। लेकिन, फिल्मों में कुछ सीन ऐसे होते हैं, जिसे करने में बड़े-बड़े कलाकारों को भी पसीने आ जाते हैं।

हर कलाकार ने अपने जीवन में कोई न कोई ऐसा सीन जरूर किया होता है, जिसने उसे विचलित कर दिया! ऐसे सीन्स में अंतरंग सीन ही ऐसे होते हैं, जो अच्छे-अच्छे कलाकारों का अभिनय भुला देते हैं।

जबकि आजकल टीवी हो या फिल्म, हर जगह इंटीमेट सीन (Intimate Scene) की मांग आम बात हो गई है। स्क्रिप्ट की डिमांड की वजह से करीब सभी कलाकारों को पर्दे पर इंटीमेट सीन करने पड़े हैं। कई कलाकार यह बात कबूल कर चुके हैं कि इंटीमेट सीन करना फिल्म का सबसे मुश्किल और पेचीदा काम होता है।

रणबीर कपूर के हाथ कांपे

रणबीर कपूर भी ये कबूल कर चुके हैं इंटीमेट सीन करना आसान नहीं है. बता दें कि 2016 में रिलीज हुई ‘ऐ दिल है मुश्किल’ फिल्म में अनुष्का शर्मा, रणबीर के साथ ही साथ ऐश्वर्या राय बच्चन को भी देखा गया। स्क्रिप्ट की डिमांड पर रणबीर ने ऐश्वर्या के साथ इंटीमेट सीन किया था।

WhatsApp Image 2023 01 13 at 5.32.33 PM

रणबीर ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि ऐश के साथ इंटीमेट सीन शूट करते वह इतना घबरा गए थे कि उनके हाथ कांपने लगे थे। ऐश के गालों को छूने से भी घबराहट हो रही थी। रणबीर की हालत देख ऐश्वर्या ने उन्हें कंफर्टेबल करते हुए सीन सही तरीके से करने की सलाह दी।

शर्मिंदा महसूस करते हैं जैकी

जैकी श्रॉफ को ‘द इंटरव्यू: नाइट ऑफ 26/11 ‘ में इंटीमेट सीन करते हुए देखा गया था। उन्होंने कहा था कि इंटीमेट सीन शूट करने में मैं बहुत शर्मिंदा महसूस कर रहा था। जब मैं इस तरह के सीन करता हूं तो घबरा जाता हूं। मैं ये कर रहा हूं इसलिए मैं एक एक्टर हूं और यदि आपके रोल का हिस्सा है इसे करना पड़ता है।

WhatsApp Image 2023 01 13 at 5.32.34 PM 1

मेकअप रूम में जा बैठी डिंपल

विनोद खन्ना के साथ डिंपल कपाड़िया भी हो असहज महसूस कर चुकी हैं। मामला फिल्म ‘प्रेम धरम’ के सेट का है। महेश भट्ट द्वारा निर्देशित इस फिल्म में एक इंटीमेट सीन फिल्माना था। शूटिंग रात में होनी थी. ऐसे में सेट की लाइट भी काफी डिम थी।

WhatsApp Image 2023 01 13 at 5.32.36 PM

एक्‍शन बोलते ही विनोद खन्ना नायिका डिंपल कपाड़िया को किस और हग करने लगे और कट कहने के बाद भी नहीं छोड़ा। इससे डिंपल कपाड़िया काफी घबरा गईं। उन्होंने किसी तरह विनोद खन्ना से खुद को छुड़ाया और मेकअप रूम में जा बैठीं।

बॉबी देओल हुए नर्वस

बॉबी देओल को हाल ही में प्रकाश झा की वेब सीरीज ‘एक बदनाम: आश्रम 3′ में देखा गया। सीरीज के तीसरे पार्ट में सोनिया बनी ईशा गुप्ता ने कदम रखा था। सीरीज में ईशा- बॉबी के बीच कई इंटीमेट सीन्स फिल्माए गए, जिसे देख फैंस भी एक्साइटेड हो गए थे। लेकिन, इस वेब सीरीज रिलीज होने के बाद जब बॉबी से ऐसे सीन को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने ये कबूल किया कि इस सीन को करते वक्त वे काफी नर्वस हो गए थे।

WhatsApp Image 2023 01 13 at 5.32.34 PM

बातचीत में बॉबी देओल ने कहा कि ईशा गुप्ता संग इंटीमेट सीन के दौरान वो नर्वस था। लेकिन, उन्होंने इस सीन को आसान बना दिया। उन्होंने बताया कि ईशा पूरी तरह से प्रोफेशनल थीं, जिस वजह से मैं कंफर्ट फील कर सका। उन्होंने अपना किरदार बेहतरीन ढंग से निभाया। इसके बाद सब बहुत सामान्य तरीके से हो शूट हो गया। इस कारण लोगों ने इसे बहुत ज्यादा एंजॉय किया।

मल्लिका शेरावत भी हुईं असहज

मल्लिका शेरावत इंटीमेट सीन को लेकर काफी बार असहज फील कर चुकी हैं। एक बार साल 2015 में फ‍िल्‍म ‘डर्टी पॉलिटिक्‍स’ में सीनियर एक्टर ओम पुरी संग इंटीमेट सीन देते हुए असहज हो गई थीं। उन्होंने बताया था कि 64 साल के ओम पुरी के साथ इंटीमेट सीन करना आसान नहीं था।

WhatsApp Image 2023 01 13 at 5.32.35 PM

मल्लिका ने कहा था कि ओम पुरी के करीब आते ही उनका शरीर कांपने लगता था और वे असहज हो जाती थीं। इस बात को ओम पुरी ने समझ लिया था कि मल्लिका उनके साथ कंफर्टेबल नहीं हैं। इस पर उन्होंने मल्लिका को समझाया, इसके बाद ही दोनों ने इंटीमेट सीन की शूटिंग की।

सुष्मिता सेन को लगा डर

फिल्म ‘चिंगारी’ में मिथुन चक्रवर्ती के साथ सुष्मिता सेन भी नर्वस हो गई थीं। कहा जाता है कि वह जब सेट पर सुष्मिता को पता चला कि उन्हें मिथुन के साथ एक इंटीमेंट सीन करना है तो वह बाथरूम में जा बैठी क्योंकि, वे काफी डर गई थीं। लेकिन, मेकर्स के मनाने के बाद तैयार हो गईं। कहा जाता है कि उन दिनों मिथुन-सुष्मिता के बीच संबंध भी कुछ खास नहीं थे। दोनों किसी बात पर एक दूसरे से काफी नाराज थे।