जिले की स्वास्थ्य व्यवस्थाओं की जांच करें और 7 दिन में रिपोर्ट प्रस्तुत करें : उप मुख्यमंत्री श्री देवड़ा के निर्देश

प्रभारी मंत्री की अध्यक्षता में जिला योजना समिति एवं रोगी कल्याण समिति बैठक संपन्न

195

जिले की स्वास्थ्य व्यवस्थाओं की जांच करें और 7 दिन में रिपोर्ट प्रस्तुत करें : उप मुख्यमंत्री श्री देवड़ा के निर्देश

मन्दसौर से डॉ घनश्याम बटवाल की रिपोर्ट

 

मंदसौर / मंगलवार को भारी गहमा गहमी के बीच जिला योजना समिति की बैठक हुई । इस बैठक में उपमुख्यमंत्री श्री जगदीश देवड़ा विशेष रूप से मौजूद रहे ।

महिला बाल विकास विभाग एवं जिले की प्रभारी मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया की अध्यक्षता में कलेक्टर कार्यालय सभागार में जिला योजना समिति की बैठक सम्पन्न हुई ।

बैठक के दौरान उप मुख्यमंत्री श्री जगदीश देवड़ा ने जिले की स्वास्थ्य व्यवस्थाओं के संबंध में जांच कर 7 दिवस में रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।

प्रभारी मंत्री निर्मला भूरिया ने निर्देश दिए की ग्राम हनुमंतिया में विगत समय में एक लाख से अधिक पौधे लगाए। लेकिन जिला योजना समिति के सदस्यों का कहना है कि पौधे लगाए लेकिन धरातल पर बहुत कम पौधे जीवित अवस्था में है। उसके लिए जांच दल बनाएं तथा जांच करें तथा रिपोर्ट प्रस्तुत करें। पौधे अधिक से अधिक जीवित रहे इस पर कार्य करना चाहिए।

जिला अस्पताल में अधिक से अधिक पदों की भर्ती हो इसके लिए कार्य किया जाएगा। जहां कर्मचारी कम है, वहां पर समन्वय के साथ कार्य करें। बैठक के दौरान लोकसभा सांसद श्री सुधीर गुप्ता, राज्यसभा सांसद श्री बंशीलाल गुर्जर, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती दुर्गा विजय पाटीदार, मंदसौर विधायक श्री विपिन जैन, गरोठ विधायक श्री चंदर सिंह सिसोदिया, सुवासरा विधायक श्री हरदीप सिंह डंग, जिला पंचायत सदस्य श्री दीपक सिंह चौहान नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती रमादेवी बंशीलाल गुर्जर, पूर्व विधायक श्री यशपाल सिंह सिसौदिया, योजना समिति के अशासकीय सदस्य श्री नानालाल अटोलिया, श्री मुकेश काला,श्रीमती भारती धीरज पाटीदार योजना समिति के सदस्य सहित अन्य सभी जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारियों में कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग, पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक आनंद, सीईओ जिला पंचायत श्री राजेश कुमार जैन सहित अन्य सभी अधिक जिलाधिकारी मौजूद थे।

 

प्रभारी मंत्री ने कहा कि जिले का विकास लगातार सकारात्मक तरीके से हो रहा है। सभी मिलकर अच्छा काम करें और आगे बढ़े। सभी समन्वय के साथ कार्य करें। जिससे जिला निरंतर प्रगति करेगा। मिलकर समस्त विकास के काम होंगे।

IMG 20241001 WA0149

नकद खाद का वितरण सोसायटी स्तर पर हो इस पर भी कैबिनेट स्तर से उप मुख्यमंत्री के माध्यम से कार्य कराया जाएगा। सोयाबीन उपार्जन के लिए पंजीयन का कार्य लगातार चलने दे, फसल खराब क्रॉप कटिंग का कार्य पारदर्शी तरीके से लगातार चलने दे। जिन किसानों की फसल खराब हुई है उनको फसल बीमा का लाभ प्राप्त हो।

इसके साथ ही बैठक के दौरान सखी निवास हॉस्टल जो कि मंदसौर में निर्मित होगा। इस हॉस्टल में कामकाजी महिलाएं रुक सकेगी। महिलाएं हॉस्टल में रह कर नए-नए काम सीखेगी। उसके लिए प्रस्ताव रखा गया।

दो सड़कों का प्रस्ताव समिति में रखा गया। जिसमें पहला रोड रिंग पशुपतिनाथ मंदिर से नालछा माता होते हुए फोरलेन को कनेक्ट करेगा। दूसरा 21 किलोमीटर का मंदसौर रिंग रोड का प्रस्ताव समिति में रखा गया।

जिला पंचायत सदस्य श्री दीपक सिंह चौहान ने मीटिंग में वर्षा से हुए सोयाबीन फसल नुकसानी में किसानों को तत्काल राहत की बात उठाई और कहा कि बहुत क्षेत्रों में 90 प्रतिशत तक उपज खराब होगई है उनका समाधान करें , श्री चौहान ने शिकायत दर्ज कराई कि जनप्रतिनिधियों एवं प्रशासन उदासीनता बरत रहा है और स्पष्ट जवाब के बजाए लीपापोती कर रहा है उधर किसान अपनी बर्बाद पर आंसू बहा रहा है ।