Dhar : नर्मदा के खलघाट पुल पर सोमवार को हुए भीषण बस हादसे के घटनास्थल पर PTRI (Police Training and Research Institute) एडीजी जी जनार्दन एवं एआईजी ने मौका मुआयना किया। इसके साथ ही आज फिर शव की तलाश शुरू की गई। क्योंकि, 12 यात्रियों और एक अन्य शव मिला जो ड्राइवर या कंडक्टर में से किसी का है। लेकिन, अभी भी एक संभावित शव की खोज की जा रही है।
आज मंगलवार को सुबह 11 बजे बस हादसे को लेकर नर्मदा ब्रिज पर PTRI अधिकारी मौका मुआयना करने पहुंचे जहां बस दुर्घटनाग्रस्त हुई थी। टीम ने बस को भी देखा। इसी के साथ NHA (National Highway Authority) के अधिकारी भी घटनास्थल पर मौजूद रहे। ADG और IG ने गणेश मंदिर घाट एवं नर्मदा ब्रिज को लेकर बातचीत की। साथ ही ऐसे कई बिंदुओं पर भी चर्चा की कि ऐसी दुर्घटनाओं को कैसे रोका जाए! रोड निर्माण कंपनी को भी बुलाकर मार्ग पर हर प्रकार के सड़क संकेतक लगाने के निर्देश दिए गए।
संभावित शवों की तलाश
पुलिस अभी भी एक संभावित शव की तलाश में जुटी है। वहीं महाराष्ट्र, राजस्थान और इंदौर के किसी भी परिजन ने मृत व्यक्ति की सूचना पुलिस को नहीं दी। लेकिन, आशंका है कि शायद अभी भी शव नदी में फंसे होंगे। इसीलिए गोताखोर आज फिर नर्मदा में उतरे।
पुलिस मृत यात्रियों के परिवारों का पता लगाकर शव उनके सुपुर्द करेगी। वहीं खलघाट में अन्य शवों को खोजने के लिए गोताखोरों की टीम लगाई गई है। रेस्क्यू ऑरपरेशन जारी है। वहीं खलघाट पर NDRF की टीम भी पहुंच चुकी है। अब तक 12 शव ही नदी से मिल पाए हैं। अधिकारियों का मानना है कि पानी का बहाव ज्यादा होने से शायद कुछ शव बह गए होंगे। अभी तक काफी दूर तक खोजबीन के बाद भी शवों का पता नहीं चल पाया है। पानी उतरने पर कुछ शव मिलने का अंदेशा है। यह भी कहा जा रहा कि बस में ज्यादा यात्री थे, लेकिन 2 यात्री रास्ते में ही उतर गए, जिससे उनकी जान बच गई। IG का कहना है कि बस कंडक्टर और ड्राइवर सहित अब तक 12 लोगों के मरने की पुष्टि हुई है।