Investigation Report of Jungle Party: विजय शाह की जंगल पार्टी की जांच रिपोर्ट में लीपा पोती! 

प्रतिबंधित वन क्षेत्र में सिर्फ वाहन ले जाना पाया गया, पार्टी करने वाले नहीं मिले!   

708

Investigation Report of Jungle Party: विजय शाह की जंगल पार्टी की जांच रिपोर्ट में लीपा पोती! 

Narmadapuram : प्रदेश सरकार के पूर्व वन मंत्री विजय शाह की प्रतिबंधित वन क्षेत्र में चिकन और बैंगन भर्ता पार्टी की जांच पूरी हो गई। इस पार्टी के दौरान इस क्षेत्र में निजी वाहन ले जाने के मामले की जांच पूरी हो गई। सतपुड़ा टाइगर रिजर्व (STR) ने अपनी जांच की रिपोर्ट हेड ऑफिस पीसीसीएफ वाइल्ड लाइफ को भेज दी। जांच रिपोर्ट में प्रतिबंधित क्षेत्र में निजी गाड़ी ले जाना पाया गया।

प्रतिबंधित रोरी घाट एरिया नागद्वारी मेले के अवसर पर ही खुलता है। रोरी घाट मार्ग टूरिस्ट्स के लिए प्रतिबंधित है। सिर्फ साल में 10-12 दिन तक नागद्वारी मेले के दौरान ही खोला जाता है। खुले में पेड़ के नीचे खाना बनाने और निजी गाड़ी ले जाने में किसकी लापरवाही रही। यह एसटीआर की जांच रिपोर्ट में तय नहीं हो पाया। बताया जा रहा कि मामले को गोलमाल करने की कोशिश की गई है।

वन विभाग के सूत्रों के मुताबिक, जांच को रफा-दफा करने का प्रयास किया गया। यही कारण है कि पूर्व वन मंत्री को वीआईपी ट्रीटमेंट देने वाले अधिकारी-कर्मचारियों की लापरवाही तय करने में लंबा समय लग रहा है। इस मामले में फील्ड डायरेक्टर की शिकायत वाइल्ड लाइफ एक्टिविस्ट अजय दुबे ने भोपाल में पीसीसीएफ से की थी। पूर्व वन मंत्री की पार्टी आयोजित करने वाले कर्मचारी के खिलाफ 19 दिसंबर को जांच शुरू की गई थी। डिप्टी डायरेक्टर संदीप फैलोज ने मामले में जांच की। पर, मामला इतना पेचीदा नहीं था जिसकी जांच में सिर्फ नाम पर इतना लंबा समय लिया गया।

प्रतिबंधित इलाके में वाहन लेकर जाना 

फील्ड डाॅयरेक्टर एल कृष्णमूर्ति ने बताया कि उपसंचालक ने जांच। उन्होंने अपनी रिपोर्ट में पाया कि सिद्धबाबा पहाड़ी पर निर्माणधीन कैंप को देखने की पूर्व वन मंत्री विधायक शाह ने इच्छा जाहिर की। तत्काल हमारे रेंज अफसर व स्टॉफ के साथ वे देखने गए थे। निजी वाहन से पहाड़ी पर गए थे। किसकी लापरवाही है किसकी नहीं, ये सब जांच रिपोर्ट में लिखकर अपने हेडऑफिस को भेज दिया है।

उन्होंने कहा कि मुख्यालय के निर्देश पर कार्रवाई होगी। चिकन बाजार से खरीदा गया था। कैंप में स्थानीय कर्मचारी रहते है, उनके लिए खाना बना था। हालांकि, वायरल वीडियो को देखे तो उसमें विधायक खुद बोल रहे कि खाना खाकर मजा आ गया। यानी पहाड़ी पर बना खाना विधायक व उनके साथी ने भी खाया था।

IMG 20240112 WA0002

कार्रवाई की रिपोर्ट NTCA ने भी मांगी 

इस प्रतिबंधित क्षेत्र में हुई चिकन पार्टी को एनटीसीए ने भी गंभीरता से लिया। केंद्रीय पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय ने मध्यप्रदेश सरकार को पत्र लिखकर कार्रवाई के बारे में पूछा था। पत्र में मंत्रालय ने मामले को वन्यजीव संरक्षण अधिनियम का उल्लंघन माना है। नेशनल टाइगर कंजर्वेशन अथॉरिटी (NTCA) ने पूछा है कि इस मामले में अब तक क्या एक्शन लिया है। NTCA के सहायक वन महानिरीक्षक हेमंत सिंह ने मप्र सरकार को पत्र भेजा है। इसमें वाइल्ड लाइफ एक्टिविस्ट अजय दुबे की शिकायत का भी जिक्र है।