क्रिस्पो में निवेश कराई रकम डूबी, इन्वेस्टरों ने युवक को अगवा कर पीटा

232

क्रिस्पो में निवेश कराई रकम डूबी, इन्वेस्टरों ने युवक को अगवा कर पीटा

भोपाल: बागसेवनिया इलाके में क्रिस्पो में निवेश कराई रकम जब डूब गई तो इन्वेस्टरों ने प्रॉपटी डीलरको बुलेरों कार से अगवा कर लिया और पैसों की वसूली करने उसके साथ मारपीट भी की। प्रॉपटी डीलर को अगवा करते हुए आरोपी पक्ष सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। पुलिस ने इस मामले में आरोपियों के खिलाफ अपहरण का केस दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है। टीआई अमित सोनी के मुताबिक बागसेवनिया में रहने वाले 47 वर्षीय प्रवीण गौर प्रॉपटी डीलर का काम करता है। उसने अपने दोस्त के माध्यम से इटारसी के कुछ लोगों से क्रिस्पो करंसी में

निवेश कराया था, लेकिन वह रकम डूब गई थी। इससे नाराज होकर नमीता गुप्ता, प्रकाश, प्रतीक, राकेश व अन्य लोग बुलेरो गाड़ी में सवार होकर कुबेर डेयरी के पास आए और जबरदस्ती उसे अगवा कर लिया। इसके बाद उसे रास्तेभर मारपीट करते हुए पीपुल्स मॉल की ओर ले गए, जहां पर गाड़ी का आॅटो से एक्सीडेंट हो गया। जिसके चलते सड़क पर भीड़ लग गई, तभी मौका पाकर युवक मौके से गायब हो गया। इसके बाद वह सीधे थाने पहुंचा और पुलिस को आवेदन दिया। पुलिस ने आवेदन की जांच पड़ताल शुरू की और मौके पर सीसीटीवी कैमरों के फुटेज देखे। जिसमें साफ दिखा रहा है कि पहले दोनों पक्षों के बीच बहस हुई और फिर आरोपी पक्ष खींचकर उसे गाड़ी में बिठाकर ले गए। फुटेज मिलने के बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया। अब पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए इटारसी जाएगी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।