Invitation Card With Flower Seeds : धार कलेक्टर के गणतंत्र दिवस निमंत्रण पत्र में फूलों और सब्जियों के बीज!

2202

Invitation Card With Flower Seeds : धार कलेक्टर के गणतंत्र दिवस निमंत्रण पत्र में फूलों और सब्जियों के बीज!

कलेक्टर के पर्यावरण प्रेम ने उन्हें अनोखे प्रयोग के लिए प्रेरित किया!

धार से छोटू शास्त्री की रिपोर्ट

Dhar : जिला प्रशासन ने इस बार गणतंत्र दिवस समारोह का जो निमंत्रण भेजा है, वो अपने आपमें अनोखा प्रयोग है। कलेक्टर धार प्रियंक मिश्र ने अपने पर्यावरण प्रेम को इस निमंत्रण में भी प्रदर्शित किया। उन्होंने इस प्रयोग को पर्यावरण संरक्षण से जोड़ते हुए निमंत्रण पत्र में कई पौधों के बीज समाहित किए हैं।

WhatsApp Image 2025 01 25 at 17.28.31

WhatsApp Image 2025 01 25 at 17.28.32

कलेक्टर के निर्देश पर इस साल के समारोह के लिए खास निमंत्रण पत्र तैयार किए गए। खास इसलिए कि इनमें तुलसी, टमाटर, गेंदा और मिर्ची के बीज हैं। ये निमंत्रण पत्र सीड पेपर पर छापे गए, जिन्हें गमलों में दबा दिया जाए तो इन बीजों के पौधे उग आएंगे।

कलेक्टर प्रियंक मिश्र के अनुसार पर्यावरण की और ध्यान देना जरूरी हैं। इस जागरूकता को बढ़ाने के लिए इस बार आमंत्रण पत्र सीड पेपर पर छपवाए है। इस निमंत्रण पत्र में गेंदा, टमाटर, मिर्ची के बीज हैं। निमंत्रण पत्र को मिट्टी में दबाकर पानी दिया जाए तो उससे पौधे उपजेंगे।

रविवार 26 जनवरी को स्थानीय किला मैदान पर होने वाले गणतंत्र दिवस समारोह में कैबिनेट और जिले के प्रभारी मंत्री कैलाश विजयवर्गीय मुख्य अतिथि होंगे। कार्यक्रम में परेड का भी आयोजन किया जाएगा। इसकी तैयारियां पिछले एक सप्ताह से जारी हैं। पुलिस, होमगार्ड और एनसीसी के कैडेट्स परेड की रिहर्सल कर रहे हैं।

इस आयोजन की रूपरेखा के अनुसार, मुख्य अतिथि पहले परेड का निरीक्षण करेंगे, इसके बाद अलग-अलग प्लाटून के कमांडर सलामी मार्च करेंगे। बाद में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति होगी। सरकार की अलग-अलग योजनाओं पर आधारित झांकियां प्रदर्शित होंगी।