Invitation from Congress : सत्तन को कांग्रेस से न्यौता, लेकिन वे भाजपा नहीं छोड़ेंगे!
देखिए, सत्यनारायण सत्तन का वीडियो!
Indore : वरिष्ठ भाजपा जेपी नेता सत्यनारायण सत्तन ने कहा कि मुझे कमलनाथ ने अपने व्यक्ति के माध्यम से कांग्रेस में शामिल होने का न्यौता दिया। लेकिन, मैं 1952 से जिस पार्टी में हूं, उसे छोड़कर क्यों जाऊं। आवागमन की राजनीति निजी स्वार्थ के लिए होती है। पूर्व में कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए सिंधिया गुट के नेता और विधायक इसी कारण बीजेपी आए थे।
सत्यनारायण सत्तन ने कहा कि दीपक जोशी और भंवर सिंह शेखावत ने भी इसलिए पार्टी छोड़ी, क्योंकि उनकी अपेक्षाएं पूरी नहीं हुई। उन्होंने कहा कि मुझे कांग्रेस की तरफ से मालिनी गौड़ के खिलाफ चुनाव लड़ने का प्रस्ताव मिला है। मैं कमलनाथ के साहस और दुस्साहस की कदर करता हूं। इंदौर में भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व विधायक भंवर सिंह शेखावत के कांग्रेस में शामिल होने के बाद कांग्रेस ने वरिष्ठ नेता व राष्ट्रीय कवि सत्यनारायण सत्तन को भी कांग्रेस आने का न्योता दिया।
सत्यनारायण सत्तन ने बताया की कमलनाथ ने मुझे भी कांग्रेस में आने का प्रस्ताव भेजा है। जिस पर मैंने कहा कि मैं आपके प्रस्ताव पर विचार करूंगा। सत्तन ने साथ यह तर्क भी दिया कि जिस पार्टी के साथ वे 1952 से हैं, उसे छोड़कर क्यों जाएं। उन्होंने सालों से पार्टी के साथ रहकर सभी उतार-चढ़ाव देखे हैं। सिंधिया पर तंज कसते हुए सत्तन ने कहा कि उनके आने से ही पार्टी में आवागमन की प्रकिया चल रही है।
यह स्वार्थ जनित है, विचार जनित नहीं। जो स्वार्थ जनित राजनीति करते हैं। वह आवागमन की प्रकिया में निरंतर अपना योगदान देते रहेंगे। बागली के दीपक जोशी के कांग्रेस में जाने के बाद सत्तन ने उन्हें स्वार्थी बताया था। उन्होंने कहा था कि भंवर सिंह शेखावत अपने टिकट के लिए बोल रहे हैं। वे चाहते हैं कि या तो इंदौर नंबर 1 से लड़ा दो या देपालपुर से या फिर बदनावर से। यह उनके स्वार्थ का मामला है।