Involved in Cyber Fraud 3400 मोबाइल नंबर्स को रतलाम पुलिस ने करवाए ब्लॉक!

पुलिस ने अभी तक सायबर फ्रॉड से जुड़े 7900 मोबाइल नंबर्स कर दिए ब्लॉक!

421

Involved in Cyber Fraud 3400 मोबाइल नंबर्स को रतलाम पुलिस ने करवाए ब्लॉक!

Ratlam : SP अमित कुमार द्वारा सायबर फ्रॉड के बढ़ते मामलों के देखते हुए पीड़ितों को त्वरित सहायता उपलब्ध करवाने सायबर हेल्पलाइन नंबर 7049127420 जारी किया गया हैं। हेल्पलाइन पर या सायबर सेल में प्राप्त होने वाली शिकायतों पर एनसीआरपी पोर्टल के माध्यम से कंप्लेन रजिस्टर कर फ्राॅडेन्ट अमाउंट को फ्रिज करवाने की कार्यवाही भी की जा रही हैं।

सायबर फ्रॉडस्टर धोखाधडी करने के लिए फर्जी बैंक खाते एवं फर्जी मोबाइल नंबर्स का उपयोग करता हैं। ये सिम अलग-अलग राज्यों से लोगों को लालच देकर या फर्जी दस्तावेजों के आधार पर खरीदी जाती हैं तथा इन्हें सायबर फ्रॉड करने वाले हॉटस्पॉट पर फ़्राउडस्टर द्वारा उपयोग में लाई जाती हैं। इस प्रकार के नंबर्स की पहचान कर ब्लॉक करवाने की कार्रवाई पुलिस द्वारा की जा रही हैं।

IMG 20250716 WA0100

एसपी अमित कुमार के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश खाखा के मार्गदर्शन में सायबर सेल टीम द्वारा ऐसे 3400 से अधिक मोबाइल नंबर्स जो सायबर फ्रॉड से संबंधित गतिविधियों में संलिप्त पाए गए हैं उन नंबर्स को चिह्नित कर के ब्लॉक करवाए गए। अब इन मोबाइल नंबर्स का फोर्डस्टर्स द्वारा उपयोग नहीं किया जा सकेगा। रतलाम पुलिस द्वारा अभी तक 7,900 फ्रॉड मोबाइल नंबर्स ब्लॉक कराए जा चुके है। कार्यवाही में प्रधान आरक्षक मनमोहन सिंह, हिम्मत सिंह, विपुल भावसार, राहुल पाटीदार, मोर सिंह की सराहनीय भूमिका रहीं!