IPL Auction : CSK ने समीर रिजवी को 8 करोड़ से ज़्यादा में खरीदा!

20 साल का UP का ये खिलाड़ी अभी अनकैप्ड, पर छक्के लगाने में माहिर!

449

IPL Auction : CSK ने समीर रिजवी को 8 करोड़ से ज़्यादा में खरीदा!

Mumbai : युवा अनकैप्ड समीर रिजवी को आईपीएल में उम्मीद से ज्यादा पैसा मिला। चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने समीर रिज़वी को ऑक्शन में 8.40 करोड़ में खरीदा। 20 साल के समीर पर चेन्नई की टीम ने बड़ा दांव लगाया। घरेलू क्रिकेट में समीर बीते कुछ वक़्त से शानदार प्रदर्शन करते हुए दिख रहे थे, जिसका फल उन्हे इस ऑक्शन में मिला। समीर का बेस प्राइज़ महज़ 20 लाख रुपये था।

उत्तर प्रदेश के लिए खेलने वाले समीर रिजवी ने अब तक अपने करियर में 2 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं। इसके अलावा उन्होंने 11 लिस्ट-ए और 11 टी20 मुकाबले खेले। उत्तर प्रदेश टी20 लीग में समीर का बल्ला जमकर बोला था। टूर्नामेंट में कानपुर सुपरस्टार के लिए खेलते हुए समीर ने 10 मैचों में 50.56 की औसत और 188.8 के ताबड़तोड़ स्ट्राइक रेट से 455 रन बनाए थे।

यूपी टी20 लीग में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले वे तीसरे खिलाड़ी थे। टूर्नामेंट में समीर ने 2 शतक लगाए। इसके अलावा उन्होंने एक अर्धशतक भी जड़ा था। टूर्नामेंट में समीर ने बेहद ही आक्रामक अंदाज़ दिखाया, जिसके बाद वो सबकी नज़रों में आए और अब चेन्नई की टीम ने उन्हें अपना हिस्सा बनाया। समीर छक्के चौके लगाने में माहिर हैं। यूपी लीग के 10 मैचों में समीर के बल्ले से 38 चौके और 35 छक्के निकले थे।

ऐसा रहा टी20 करियर
समीर ने अब तक अपने करियर में 11 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेल लिए हैं, जिनकी 9 पारियों में बैटिंग करते हुए उन्होंने 49.16 की औसत और 134.70 के स्ट्राइक रेट से 295 रन बना लिए हैं. इस दौरान उन्होंने 2 अर्धशतक लगाए हैं.

समीर ने जलवा बिखेरा
हाल ही में खेली गई सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी समीर ने जलवा बिखेरा था। टी20 के घरेलू टूर्नामेंट में समीर सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले 13वें खिलाड़ी थे। समीर ने 7 मैचों की 7 पारियों में 69.25 की औसत और 139.90 के स्ट्राइक रेट से 277 रन स्कोर किए थे। इस दौरान उनके बल्ले से 18 चौके और 18 छक्के निकले थे। समीर ने इस दौरान दो अर्धशतक जड़े थे।