IPL का सट्टा खिलाने वाला माफिया गिरफ्तार, 1 फरार,22300 नगद सहित करीब साढ़े 16 लाख की संपत्ति की जप्त

569

IPL का सट्टा खिलाने वाला माफिया गिरफ्तार, 1 फरार,22300 नगद सहित करीब साढ़े 16 लाख की संपत्ति की जप्त

 

छतरपुर: छतरपुर पुलिस ने IPL का सट्टा खिलाने वाले माफिया को गिरफ्तार किया है जिसमें से एक आरोपी पुलिस को देखकर फरार हो गया है। मौके से पुलिस ने बिना नंबर की कार, मोबाईल फोन, 22300 की नगद, सहित करीबन साढ़े 16 लाख की संपत्ति सहित सट्टा खिलाने का लेखा-जोखा और रिकार्ड जप्त किया है।

●यह है पूरा मामला..

जानकारी के मुताबिक दिनाँक 13.05.2024 की रात्रि गस्त के दौरान के दौरान मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि परवारी मोहल्ला छतरपुर में कुछ व्यक्ति एक कार में मोबाइल से IPL टीमों पर क्रिकेट मैच का हार-जीत का दांव लगाकर अपने-अपने मोबाईलों से सट्टा खेल रहे हैं। सूचना पर थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक अरविंद कूजूर और उनकी पुलिस टीम मुखबिर के बताये हुये स्थान पहुंची, जहां देखा कि एक बिना नंबर की काले रंग की हुंडई वरना कार में बैठा एक व्यक्ति दूसरी तरफ के गेट खोलकर भाग गया तो वहीं घेराबंदी कर बैठे व्यक्ति को पकड़ा गया। जिसने अपना नाम गोलू प्रजापति पिता नानू प्रजापति उम्र 19 साल, निवासी MLB कॉलेज के पास बेनीगंज मोहल्ला छतरपुर बताया साथ ही सट्टा खेलते हुए भागने वाले व्यक्ति का नाम सुरेश रैकवार निवासी बेनीगंज मोहल्ला छतरपुर बताया है। पुलिस तलाशी लेने पर मोबाईल में ऑनलाईन सट्टा की आईडी पर आईपीएल के मैचों पर हार-जीत का दाव लगाते पाया गया।

●पुलिस द्वारा जप्त सामग्री..

पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 

●22 हजार 300 रुपये नगद,

●1 एंड्राइड मोबाइल,

●एक हुंडई कम्पनी की वरना कार, जिसकी कीमती तकरीबन 16 लाख रुपये, सट्टेबाजी के 10 लाख 26 हज़ार 300 रुपये का हिसाब किताब वाला एक रजिस्टर सहित कुल मसरुका करीब साढ़े 16 लाख रुपए रुपये का क्रिकेट टीमों पर हार-जीत का सट्टा खेलते पाये जाने पर से मुताबिक जप्ती पत्रक को जप्त किया गया है।

कार से भागे हुए आरोपी एवं गिरफ्तार आरोपी के विरुद्ध नामजद मामला दर्ज कराते हुए वैधानिक कार्यवाही करते हुए धारा 41(1) जा.फौ. का नोटिस देकर न्यायालय उपस्थित होने बावत पाबंद किया गया है। मामले में फरार आरोपी सहित अन्य संबंधित आरोपियों की तलाश एवं विवेचना कार्यवाही जारी है।

●उक्त कार्यवाही में इनकी रही महत्वपूर्ण भूमिका..

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुजूर, सहायक उपनिरीक्षक दारा सिंह, प्रधान आरक्षक राजेश पाठक, राजेश अहिरवार, अवधेश चतुर्वेदी एवं आरक्षक उमेश, सौरभ एवं भूपेंद्र की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।