IPL Betting Racket Busted : जूनी इंदौर पुलिस ने ऑनलाइन सट्टा खेलते 6 को पकड़ा, लाखों का हिसाब-किताब मिला!

5 लैपटॉप और 17 मोबाइल जब्त, गैंबलिंग एक्ट के तहत मामला दर्ज!

644

IPL Betting Racket Busted : जूनी इंदौर पुलिस ने ऑनलाइन सट्टा खेलते 6 को पकड़ा, लाखों का हिसाब-किताब मिला!

Indore : शहर में अवैध सट्टा गतिविधियों पर सख्त कार्रवाई करते हुए जूनी इंदौर पुलिस ने एक बड़े ऑनलाइन सट्टा रैकेट का भंडाफोड़ किया। खातीवाला टैंक स्थित मीनाक्षी बिल्डिंग में चल रहे इस सट्टे के अड्डे पर दबिश देकर पुलिस ने छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है। ये आरोपी आईपीएल मैचों पर ऑनलाइन सट्टा संचालित कर रहे थे।

IMG 20250522 WA0132

21 मई को पुलिस को सूचना मिली कि मीनाक्षी पैलेस की चौथी मंजिल पर आईपीएल मैच दिल्ली बनाम मुंबई पर सट्टा खेला जा रहा है। मौके पर दबिश देकर पुलिस ने अजय यादव, रविराज चौहान, लोकेन्द्र यादव, शक्ति राज तोमर, लक्की सिंह चौहान और प्रेम सागर को गिरफ्तार किया। इनके पास से 17 मोबाइल फोन, 5 लैपटॉप और 5-6 लाख रुपये के सट्टे का लेखा-जोखा जब्त किया गया।

पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध गैंबलिंग एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है और आगे की जांच जारी है। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी अनिल कुमार गुप्ता और उनकी टीम की सक्रियता सराहनीय रही। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों पर ऐसी अवैध गतिविधियों के विरुद्ध लगातार कार्रवाई जारी रहेगी।