IPL Cricket: ऑनलाइन सट्टे को लेकर बड़ी कार्यवाही: कोलकाता और बेंगलुरु के मैच पर खेला जा रहा था सट्टा, 9 गिरफ्तार

किराये के मकान में चल रहा था मिनी एक्सचेंज, 53 मोबाईल, 4 लेपटॉप जब्त, पुलिस को करोड़ों रुपए का भी मिला हिसाब

1291

आईपीएल क्रिकेट के ऑनलाइन सट्टे को लेकर पुलिस की बड़ी कार्यवाही, कोलकाता और बेंगलुरु के मैच पर खेला जा रहा था सट्टा, 9 आरोपी गिरफ्तार, सनावद में किराये के मकान में चल रहा था मिनी एक्सचेंज, 53 मोबाईल, 4 लेपटॉप सहित 6 लाख रुपए का सामान जब्त, पुलिस को करोड़ों रुपए का भी मिला हिसाब, कई राज्यो से जुडा था नेटवर्क एसपी सिद्धार्थ चौधरी ने किया खुलासा

खरगोन: खरगोन जिले के सनावद में पुलिस ने आईपीएल सट्टे को लेकर बड़ी कार्यवाही की है। बीती रात कोलकाता और बेंगलुरु के आईपीएल के टी 20 क्रिकेट मैच पर खेले जा रहे सट्टे को एक मकान में दविश देकर 9 आरोपीयो को गिरफ्तार किया है। पकडे गये आरोपीयो में 7 खंडवा और एक भोपाल और एक खरगोन के बडवाह का आरोपी है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से कम्युनिकेशन चैनल बॉक्स, 53 मोबाईल, 4 लेपटॉप सहित 6 लाख रुपए का सामान भी जब्त किया है। पुलिस को करोड़ों रुपए का हिसाब भी मौके से मिला है। पुलिस अब पूछताछ कर इनके नेटवर्क के विवेचना कर रही है। ऑनलाइन आईपीएल सट्टे के तार कई राज्यो के साथ जुडे होने की आशंका है।

एसपी सिद्धार्थ चौधरी ने आज मीडिया को पत्रकारवार्ता लेकर बडा खुलासा किया है। खास बात यह है की पुलिस ने कोलकत्ता-बेंगलुरू के टी-20 क्रिकेट मैच में हार जीत के दाव खेलते हुए रंगैहाथ आरोपीयो को पकडा है। एसपी सिद्धार्थ चौधरी ने बताया की क्रिकेट के सट्टे के लेनदेन का करीबन 1 करोड़ 30 लाख रूपये का हिसाब किताब मौके पर दविश के दौरान मिला है।

मध्‍यप्रदेश महाराष्‍ट्र, गुजरात आदि‍ राज्‍यों में ऑनलाईन क्रिकेट सटटा का कारोबार फैला हुआ था। पुलिस ने मिनी एक्सचेंज भी मौके से जप्त किया है। चाईना कम्‍पनी के अटेची नुमा कम्‍यूनिकेशन चेनल बॉक्‍स के माध्यम से आरोपी सट्टा संचालित कर रहे थे। 04 लैपटॉप सहित 50 से अधिक मोबाईल भी जप्त किये है। कुल नगदी 31 हजार 130 रूपये भी जप्‍त किये गये है। जप्त सामग्री की अनुमानित कीमत करीबन 6 लाख रुपये है। करीब 50 लाख रूपये के आरोपीयो को फायदा होने का भी हिसाब मिला है। पुलिस अब आरोपीयो से पूछताछ कर इनके नेटवर्क और इनके अन्य तलाश का पता लगा रही है। इनके नेटवर्क को ध्वस्त करने के लिये पुलिस विवेचना कर रही है। इन्दौर सहित अन्य राज्यों से जुडे तार का पता लगाया जा रहा है। IPL क्रिकेट लीग का आगाज होते ही क्रिकेट का सट्टा संचालित करने वाले सटोरीये भी सक्रिय हो जाते है। पुलिस ने पूरे प्लान के साथ कार्यवाही की है।

सनावद में किराये के मकान में आईपीएल ऑनलाइन सट्टा संचालित किया जा रहा था। आरोपीयो से पुलिस पूछता कर रही है। पूरे नेटवर्क जहाॅ भी लींक है ध्वस्त करेगे।

Also Read: OBC Case : 27% आरक्षण मामले पर सुनवाई के दौरान सरकार को फटकार 

एसपी सिद्धार्थ चौधरी ने बताया मुखबिर से सूचना के बाद सनावद पुलिस की मदद के लिये साइबर सेल के सुदर्शन दुबे की अगुवाई में टेक्निकल टीम बनाई गई थी। आरोपी सनावद में आश्विन दुबे का मकान शुभ-लाभ कालोनी मे प्रथम और दूसरे तल पर घेराबंदी कर दबिश दी गयी। आरोपियों के विरूद्ध थाना सनावाद पर अपराध क्रमांक 176/2022 धारा – 4(क) सट्टा अधिनियम एवं धारा- 109,34 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। पकडे गये आरोपीयो में 7 खंडवा, एक आरोपी भोपाल और एक आरोपी बडवाह का शामिल है।