Indore : क्राइम ब्रांच ने IPL क्रिकेट मैच का सट्टा चलाने वाले को पकड़ लिया। सटोरिया वेबसाइट के माध्यम से ग्राहकों की आईडी बनाकर मोबाइल के माध्यम से ऑनलाइन सट्टा चला रहा था। इससे 6 मोबाइल एक लैपटॉप, नकदी तथा सट्टे का करोड़ो का हिसाब–किताब जब्त किया गया।
सट्टा खेलने वाले ग्राहकों को आईडी सॉफ्टवेयर में लाइव मैच से 2 बाल पीछे का मैच शो होता है, जिसका फायदा सट्टा संचालक और बुकी उठाते हैं। आरोपी ने सट्टे की मास्टर आईडी पर 10% कमीशन लेना और आईडी एजेंट पर 5% कमीशन लेना भी स्वीकार किया। क्राइम ब्रांच टीम को सूचना मिली थी कि एरोड्रम क्षेत्र के 35 श्रीकृष्ण नगर में ऑनलाइन क्रिकेट मैच का सट्टा संचालित किया जा रहा है।
इस सूचना पर क्राइम ब्रांच टीम व थाना एरोड्रम के द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए बताए स्थान पर दबिश देते उक्त मकान में एक व्यक्ति दिखा जो लैपटॉप के माध्यम से आईपीएल का मैच का सट्टा संचालित कर रहा था। टीम ने जब उसे पकड़ा तो उसने अपना नाम नारायण पिता प्रहलाद दास नीमा बताया। आरोपी नारायण से पूछताछ करने पर उक्त मकान से आईपीएल मैच का सट्टा इंटरनेट से ग्राहकों को आईडी बनाकर सट्टा खिलवाना स्वीकार किया।
आरोपी से पूछताछ में यह भी जानकारी मिली की आरोपी ने सट्टा खेलने वालों के लिए ऐसी ऑनलाइन आईडी बनाई थी, जिसमे ग्राहकों को लाइव मैच से 2 बॉल पीछे का मैच दिखाया जाता है। जबकि, 20–20 मैच में एक बॉल की जानकारी भी बहुत महत्वपूर्ण होती है। थाना एरोड्रम में आरोपी के विरुद्ध अपराध धारा सार्वजनिक जुआ एक्ट 3/4, एवं 66 आईटी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।