IPS Akheto Sema: IPS शर्मा के निधन से रिक्त हुए पद पर सेमा बनेंगे स्पेशल डीजी, 9 महीने में 11 IPS अफसर होंगे रिटायर

340
IPS Akheto Sema

IPS Akheto Sema: IPS शर्मा के निधन से रिक्त हुए पद पर सेमा बनेंगे स्पेशल डीजी, 9 महीने में 11 IPS अफसर होंगे रिटायर

भोपाल: वर्ष 1992 बैच के IPS अफसर जी अखेटो सेमा जल्द ही स्पेशल डीजी के लिए पदोन्नत होने वाले हैं। उन्हें पदोन्नत करने का प्रस्ताव पुलिस मुख्यालय से गृह विभाग को भेजा जा चुका है। वहीं इस साल के बचे हुए 9 महीनों में 11 IPS अफसर रिटायर होने जा रहे हैं।

स्पेशल डीजी रेल मनीष शंकर शर्मा के निधन के बाद से डीजी का एक पद खाली हो गया है। अभी 12 में से 11 डीजी पदस्थ हैं। शर्मा के निधन के बाद अब जी अखेटो सेमा को स्पेशल डीजी के पद पर पदोन्नत किया जाने वाला है। सेमा अभी एडीजी जेल के पद पर पदस्थ हैं। पुलिस मुख्यालय की प्रशासन शाखा ने खाली हुए पद को भरने का प्रस्ताव और सेमा को पदोन्नति दिए जाने का प्रस्ताव गृह विभाग को भेज दिया है। जिस पर जल्द ही आदेश जारी होने की संभावना है।

Also Read: QR Code Will Become a Guide : MP घूमना है, तो किसी गाइड की जरूरत नहीं, QR कोड बनेगा गाइड! 

इधर इस महीने से लेकर 31 दिसंबर तक 12 आईपीएस अफसर भी रिटायर होने वाले हैं। इसमें वर्ष 2009 बैच के डीआईजी डीआर तेनीवार 30 अप्रैल को रिटायर होंगे। होमगार्ड के डीजी अरविंद कुमार और भोपाल में पदस्थ डीसीपी ट्राफिक संजय कुमार सिंह 30 मई को रिटायर होंगे। 30 जून को एडीजी शिकायत डीसी सागर रिटायर होंगे। रिटायर होने से पहले वे स्पेशल डीजी बन सकते हैं। इनके बाद 31 जुलाई को जेल डीजी जीपी सिंह रिटायर होंगे। सिंह के बाद वर्ष 1991 बैच के स्पेशल डीजी योगेश मुदगल, आईजी जेएस राजपूत, आईजी अशोक गोयल तीस अगस्त को रिटायर होंगे। अनुराग शर्मा सितंबर में, बीएस विरदे नवंबर में और स्पेशल डीजी सीआईडी पवन श्रीवास्तव दिसंबर में रिटायर होंगे।