IPS Amrit Mohan Prasad: 1989 बैच के IPS अधिकारी अमृत मोहन प्रसाद SSB के DG नियुक्त

594

IPS Amrit Mohan Prasad: 1989 बैच के IPS अधिकारी अमृत मोहन प्रसाद SSB के DG नियुक्त

 

नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने भारतीय पुलिस सेवा में 1989 बैच के ओडिशा कैडर के IPS अधिकारी अमृत मोहन प्रसाद को सशस्त्र सीमा बल (SSB) का महानिदेशक (DG) नियुक्त किया है । उनका कार्यकाल 31.08.2025 को उनकी सेवानिवृत्ति की तिथि तक रहेगा।

Screenshot 20240914 121359 654

बता दे कि 1990 बैच के IPS अधिकारी दलजीत सिंह चौधरी को BSF का महानिदेशक नियुक्त किए जाने के बाद SSB का पद खाली हो गया था । चौधरी को जनवरी 2024 में SSB का महानिदेशक बनाया गया था और नवंबर 2025 में उनकी सेवानिवृत्ति तक उनके इस पद पर बने रहने की संभावना थी, लेकिन अचानक हुए घटनाक्रम ने स्थिति बदल दी और उन्हें SSB से BSF में स्थानांतरित कर दिया गया।