
IPS एसोसिएशन की मीट 16-17 जनवरी को
भोपाल : हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी आईपीएस एसोसिएशन की मीट होने जा रही है। भोपाल में मीट के सभी कार्यक्रम 16 और 17 जनवरी को होंगे। हालांकि अभी यह तय नहीं हुआ है कि इसके पहले सत्र में किस विषय पर विशेषज्ञों द्वारा चर्चा की जाएगी।
पिछले साल इसमें सायबर क्राइम, ड्रग्स, ट्रैफिक सुरक्षा जैसी चुनौतियों और आधुनिक तकनीक से अपराध नियंत्रण पर विस्तार से बात हुई थी। इस बार भी ऐसे ही विषय चुने जाएंगे जो वर्तमान परिप्रेक्ष्य और पुलिसिंग में जरुरी हैं। विषय को चुनने को लेकर अभी विचार चल रहा है। वहीं उद्धाटन मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव करेंगे।
मीट में दो दिन तक सांस्कृतिक कार्यक्रम और खेल गतिविधियां भी होंगी। आईपीएस एसोसिएशन के अध्यक्ष एडीजी एसएएफ चंचल शेखर ने बताया कि मीट में रिटायर्ड आईपीएस अफसरों को भी बुलाया जाएगा। कुछ विशेष विषयों पर चर्चा के लिए विशेषज्ञों को आमंत्रित किया जाएगा।





