

DIG Appointed in CRPF: 3 IPS अधिकारी 5 साल के लिए CRPF में बने DIG
नई दिल्ली: भारतीय पुलिस सेवा के तीन IPS अधिकारी 5 साल के लिए केंद्रीय रिजर्व पुलिस फोर्स (CRPF) में DIG बनाए गए हैं। इनमें 2009 बैच के पश्चिम बंगाल कैडर के IPS अधिकारी अवधेश पाठक और एन एन त्रिपाठी और 2005 बैच की इसी कैडर की अनप्पा ई शामिल है।
इन तीनों अधिकारियों को पांच साल की अवधि के लिए केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) में उप महानिरीक्षक (DIG) के पद पर नियुक्त किया गया है ।
गृह मंत्रालय (MHA) द्वारा जारी आदेश के अनुसार, सक्षम प्राधिकारी ने पदभार ग्रहण करने की तिथि से पांच साल की अवधि के लिए या अगले आदेशों तक, जो भी पहले हो, प्रतिनियुक्ति के आधार पर इन तीनों की नियुक्ति को मंजूरी दे दी है।