IPS CV Anand: तेलंगाना के DGP जितेंद्र 30 सितंबर को होंगे रिटायर, 1991 बैच के IPS आनंद ले सकते हैं उनका स्थान 

332
IPS CV Anand

IPS CV Anand: तेलंगाना के DGP जितेंद्र 30 सितंबर को होंगे रिटायर, 1991 बैच के IPS आनंद ले सकते हैं उनका स्थान 

रुचि बागड़देव की रिपोर्ट 

हैदराबाद: तेलंगाना के DGP जितेंद्र (IPS:1992) 30 सितंबर को सेवानिवृत्त होने वाले हैं, ऐसे में उनके उत्तराधिकारी की दौड़ शुरू हो गई है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 1991 बैच के IPS अधिकारी सी.वी. आनंद हैदराबाद शहर के पुलिस आयुक्त सी वी आनंद इस दौड़ में सबसे आगे हैं। वैसे 1994 बैच के IPS अधिकारी राज्य के खुफिया प्रमुख बी. शिवधर रेड्डी का नाम भी इस पद के लिए चर्चा में है।

सूत्रों का कहना है कि आनंद और रेड्डी के उत्तराधिकारियों पर सक्रिय रूप से चर्चा होना ही इस बात का प्रमाण है कि वे तेलंगाना के शीर्ष पुलिस पद के लिए सबसे प्रबल दावेदार बने हुए हैं।

ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि मुख्यमंत्री इन दोनों में से किसी को पसंद करते हैं या पुलिस के इस शीर्ष पद पर कोई और अधिकारी सामने आएगा?

IAS Danish Ashraf: 2011 बैच के IAS अधिकारी दिल्ली में संयुक्त विकास आयुक्त नियुक्त