IPS Davuluri Shravan: IPS अधिकारी श्रावण NIA में 5 साल की प्रतिनियुक्ति पर

561

IPS Davuluri Shravan: IPS अधिकारी श्रावण NIA में 5 साल की प्रतिनियुक्ति पर

 

रायपुर: भारतीय पुलिस सेवा में 2008 बैच के IPS अफसर Davuluri Shravan नेशनल इन्वेस्टिगेटिंग एजेंसी (NIA) में 5 साल की प्रतिनियुक्ति पर जा रहे है। उन्हें NIA में DIG पदस्थ किया गया है।

IMG 20241003 WA0064

बता दे कि वे छत्तीसगढ़ कैडर के अधिकारी है। वे कोंडागांव ,कोरबा ,मुंगेली ,राजनांदगांव ,जगदलपुर आदि स्थानों पर एसपी रह चुके है ।