

IPS Dr JP Singh: 2000 बैच के IPS अधिकारी ने ली VRS, बिहार विधानसभा चुनाव में उतरने की तैयारी
शिमला: भारतीय पुलिस सेवा में 2000 बैच के IPS अधिकारी- हिमाचल प्रदेश के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (ADG) डॉ. जे पी सिंह ने स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति (VRS) ले ली है।
ऐसी अटकलें लगाई जा रही हैं कि सिंह बिहार के छपरा विधानसभा क्षेत्र से प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी के उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ेंगे ।
मौजूदा समय में वे एडीजीपी सीआइडी का पद पर कार्यरत थे। वे आइजी दक्षिण रेंज व आईजी नाॅर्थ रेंज के अलावा विजिलेंस में भी सेवाएं दे चुके हैं।
31 जुलाई 2027 को इनकी सेवानिवृति होनी थी। इससे पहले इन्होंने वीआरएस ले ली। बताया जा रहा है कि जेपी सिंह बिहार के छपरा विधानसभा क्षेत्र से प्रशांत किशोर की पार्टी जन सुराज से चुनाव लड़ सकते हैं।