IPS Dr Sagar Preet Hudda: वरिष्ठ IPS अधिकारी डॉ सागर प्रीत हुड्डा चंडीगढ़ के DGP नियुक्त

412

IPS Dr Sagar Preet Hudda: वरिष्ठ IPS अधिकारी डॉ सागर प्रीत हुड्डा चंडीगढ़ के DGP नियुक्त

नई दिल्ली: भारतीय पुलिस सेवा में 1997 बैच के वरिष्ठ IPS अधिकारी डॉ सागर प्रीत हुड्डा को केंद्रीय गृह मंत्रालय ने चंडीगढ़ का नया पुलिस महानिदेशक (DGP) नियुक्त किया है।

डॉ. सागर प्रीत हुड्डा वर्तमान में दिल्ली पुलिस में विशेष पुलिस आयुक्त (खुफिया प्रभाग) के रूप में कार्यरत हैं और उनके पास धारणा प्रबंधन एवं मीडिया सेल प्रभाग के साथ-साथ एसपीयूडब्ल्यूएसी एवं एसपीयूएनईआर का अतिरिक्त प्रभार भी है।

वे पुष्पेंद्र कुमार (IPS: 2006: एजीएमयूटी) का स्थान लेंगे , जो 20 जून, 2025 से चंडीगढ़ के कार्यवाहक DGP के रूप में कार्यरत हैं।