IPS Ilma Afroz: 2018 बैच की बहुचर्चित IPS अधिकारी इल्मा अफ़रोज़ की नई पदस्थापना, SP लाहौल-स्पीति पदस्थ 

421
IPS Ilma Afroz

IPS Ilma Afroz: 2018 बैच की बहुचर्चित IPS अधिकारी इल्मा अफ़रोज़ की नई पदस्थापना, SP लाहौल-स्पीति पदस्थ 

हिमाचल प्रदेश सरकार ने भारतीय पुलिस सेवा में 2018 बैच की बहुचर्चित IPS अधिकारी इल्मा अफरोज की नई पदस्थापना कर दी है। इससे पहले में हाई कोर्ट फैसले के बाद अपनी पदस्थापना की प्रतीक्षा कर रही थी।

हिमाचल प्रदेश सरकार ने इल्मा अफरोज को SP लाहौल-स्पीति के पद पर स्थानांतरित कर दिया । उनकी नियुक्ति के साथ, एसपी कुल्लू कार्तिकेयन गोकुलचंद्रन एसपी लाहौल-स्पीति के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त हो जाएंगे।

Read More… 


Amand Shah Promoted: IRS-C&IT अधिकारी अमंद शाह प्रधान मुख्य आयुक्त ग्रेड में पदोन्नत 


उल्लेखनीय है कि हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय ने हाल ही में इल्मा अफरोज को एसपी बद्दी के पद पर नियुक्त करने की मांग वाली जनहित याचिका को खारिज कर दिया था। न्यायालय ने फैसला सुनाया कि अधिकारियों की नियुक्ति और तैनाती का फैसला करने का विशेषाधिकार सरकार के पास है। न्यायालय ने उनके तबादले पर लगी रोक भी हटा दी, जो 9 सितंबर, 2024 से लागू थी, जब न्यायालय ने निर्देश दिया था कि नालागढ़ में यौन उत्पीड़न मामले में लंबित जांच के कारण उनकी अनुमति के बिना उनका तबादला नहीं किया जाना चाहिए।

हाईकोर्ट के स्टे के कारण सरकार इल्मा का तबादला नहीं कर पाई थी। हालांकि, जब वह करीब 40 दिन बाद ड्यूटी पर लौटीं तो उन्होंने बद्दी की जगह पुलिस मुख्यालय में ज्वाइन किया। तब से लेकर अब तक वह अपनी आखिरी पोस्टिंग तक पुलिस मुख्यालय में ही काम कर रही थीं।