IPS Officer Posted in Finance Ministry: केंद्रीय वित्त मंत्रालय में पहली बार IPS की नियुक्ति

3924

IPS Officer Posted in Finance Ministry: केंद्रीय वित्त मंत्रालय में पहली बार IPS की नियुक्ति

   New Delhi : देश में शायद पहली बार ऐसा हो रहा है जब केंद्रीय वित्त मंत्रालय में IPS ऑफिसर की नियुक्ति की गई। केंद्र सरकार ने राजस्थान कैडर की 2009 बैच की IPS अफसर प्रीति जैन को राजस्थान से दिल्ली बुलाया है, जहां सरकार ने उन्हें केंद्रीय वित्त मंत्रालय में डिप्टी सेक्रेटरी की पोस्ट पर नियुक्त किया।

बताया गया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने प्रीति की इकोनॉमिक्स में विशेष योग्यता देखने के बाद यह फैसला लिया। प्रीति अब वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को सीधे रिपोर्ट करेंगी।

IMG 20221216 WA0087

केंद्र में नियुक्ति से पहले प्रीती जैन जयपुर में इंटेलिजेंस ट्रेनिंग अकादमी की डायरेक्टर थीं। राजस्थान के श्रीगंगानगर की निवासी प्रीति जैन 2009 बैच की IPS अधिकारी हैं। उन्होंने अर्थशास्त्र में MFil किया है। इन्हें वर्ष 2011 में पहली नियुक्ति जोधपुर में एडिशनल एसपी पद पर मिली। इसके बाद 2015 में जयपुर एसीबी में एसपी का पदभार संभाला। प्रीती जैन टोंक, हनुमानगढ़, चित्तौड़गढ़ और दौसा जिले में पुलिस अधीक्षक के पद पर भी अपनी सेवा दे चुकी हैं, इसी दौरान इन्हें चित्तौड़गढ़ और दौसा जिले की पहली महिला एसपी होने का गौरव भी मिला।

पति राहुल भी IPS अधिकारी
प्रीति के पति राहुल जैन भी IPS अधिकारी हैं और वर्तमान में वे केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) में उप महानिरीक्षक (DIG) के पद पर नई दिल्ली में पदस्थ हैं। राहुल जैन मूलतः हरियाणा के रहने वाले हैं। उन्होंने एमएससी और मैथ्स में पीएचडी की है। जबकि, उनकी पहली नियुक्ति साल 2011 में ब्यावर के सहायक पुलिस अधीक्षक के पद पर हुई थी, उसके बाद डूंगरपुर में उन्हें एसपी के पद पर प्रमोट किया गया था।