IPS Induction Course: ग्वालियर के SP धर्मवीर सिंह NPA हैदराबाद के इंडक्शन कोर्स में भाग लेंगे 

545
Additional SP Transfer

IPS Induction Course: ग्वालियर के SP धर्मवीर सिंह NPA हैदराबाद के इंडक्शन कोर्स में भाग लेंगे 

 

भोपाल: भारतीय पुलिस सेवा में 2012 बैच के IPS अधिकारी धर्मवीर सिंह SP ग्वालियर 2 सितंबर से 11 अक्टूबर 2024 तक नेशनल पुलिस अकादमी हैदराबाद में आयोजित IPS Induction Course में भाग लेंगे।

इस संबंध में राज्य शासन के गृह विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार इस दौरान SP ग्वालियर का चालू कार्यभार भारतीय पुलिस सेवा के 2010 बैच के IPS अधिकारी सेनानी दूसरी वाहिनी विसबल ग्वालियर राकेश कुमार सगर देखेंगे।

इस संबंध में गृह विभाग द्वारा आदेश जारी किए गए हैं।

Screenshot 20240831 220618 644