IPS Manish Shankar Sharma is no More: 92 बैच के IPS Special DG रेल मनीष शंकर शर्मा का निधन

2769

IPS Manish Shankar Sharma is no More: 92 बैच के IPS Special DG रेल मनीष शंकर शर्मा का निधन

भोपाल: मध्य प्रदेश के विशेष पुलिस महानिदेशक रेल,1992 बैच के IPS अधिकारी श्री मनीष शंकर शर्मा का इलाज के दौरान देर रात दिल्ली में निधन हो गया। उनका पार्थिव शरीर दिल्ली से अभी 8 बजे फ्लाइट से भोपाल लाया जा रहा है। अंतिम संस्कार आज भोपाल में होगा।

शर्मा भारतीय पुलिस सेवा में 1992 बैच के IPS अधिकारी रहे हैं। उन्होंने मध्य प्रदेश शासन में कई पदों पर महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया।

*मीडियावाला परिवार की ओर से विनम्र श्रद्धांजलि*