

IPS Manoj Abraham: 1989 बैच के वरिष्ठ IPS अधिकारी DG रैंक में पदोन्नत
भारतीय पुलिस सेवा में 1989 बैच के वरिष्ठ IPS अधिकारी मनोज अब्राहम, जो वर्तमान में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून और व्यवस्था) के रूप में कार्यरत हैं, को केरल राज्य शासन ने पुलिस महानिदेशक (DGP) के पद पर पदोन्नत किया है।
अब्राहम की पदोन्नति IPS अधिकारी के पद्मकुमार (IPS:1989) , जो 30 अप्रैल को सेवानिवृत्त होने वाले हैं, के होने वाले रिक्त पद पर की गई। उनकी पदोन्नति के बाद, अब्राहम को 1 मई, 2025 से अग्निशमन और बचाव सेवाओं के महानिदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है।
सरकार ने 1 मई से एक वर्ष की अवधि के लिए महानिदेशक, अग्निशमन एवं बचाव सेवाएं का एक कैडर पद सृजित किया है। इस पद को निदेशक, सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के कैडर पद के समकक्ष दर्जा और जिम्मेदारी प्रदान की गई है।