IPS Meet: IPS मीट में अफसर जानेंगे 5G की चुनौती और उपयोग

4 फरवरी को CM करेंगे उद्धाटन, पुलिस आॅफिसर्स मेस और रिसार्ट में होंगे फन गेम्स

437
Special DG Chawla's New Posting

IPS Meet: IPS मीट में अफसर जानेंगे 5G की चुनौती और उपयोग

भोपाल: भोपाल में आगामी 4 और 5 फरवरी को आयोजित हो रही IPS Meet में इस बार अफसर 5G के उपयोग को जानेंगे। इसके लिए दिल्ली यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर को लेक्चर के लिए बुलाया गया है।

मीट की शुरूआत मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा करेंगे। इसके बाद दोनों दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम और फन गेम्स का भी आयोजन में अफसर और उनके परिजन हिस्सा लेंगे।

IPS एसोसिएशन के अध्यक्ष विपिन माहेश्वरी ने बताया कि 4 फरवरी को मुख्यमंत्री और गृह मंत्री आईपीएस मीट का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद दिल्ली से एक प्रोफेसर इस मीट में शामिल होंगे और हमारे सभी अफसरों को 5G टेक्नॉलोजी के उपयोग, चुनौती के संबंध में बताएंगे। इसमें यह भी बताया जाएगा कि इस टेक्नॉलोजी के जरिए पुलिस कैसे और बेहतर काम कर सकती है।

इसके बाद शाम को पुलिस आॅफिसर्स मेस में सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। इसमें सभी अफसरों को चार जोन में बांटा गया है। इस में IPS अफसरों के साथ उनके परिजन भी हिस्सा लेंगे। यह ग्रुप एक्टिविटी होगी। इसमें ग्रुप में प्रस्तुति होंगी।

पांच फरवरी को आईपीएस अफसर और उनके परिजन पिकनिक पर जाएंगे। केरवा डेम के पास एक रिसॉर्ट में दिन भर आयोजन होंगे। जिसमें फन गेम्स होंगे। इसमें भी अफसर और उनके परिजन हिस्सा लेंगे। शाम को सभी पुलिस आॅफिसर्स मेस में वापस आएंगे, जहां पर भी सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे।