IPS अधिकारी पर छेड़खानी का आरोप

1300

IPS अधिकारी पर छेड़खानी का आरोप

लखनऊ: लखनऊ से एक IPS अधिकारी पर युवती से छेड़छाड़ का मामला सामने आ रहा है।
आरोप है कि इस आईपीएस अधिकारी द्वारा एक पार्क में इस युवती से छेड़छाड़ की गई। यह भी बताया गया है कि पुलिस अब इस मामले को दबाने के साथ ही पीड़ित को शिकायत न करने की बात कह रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार यह युवती सुबह मॉर्निंग वॉक पर गोमती नगर विस्तार में स्थित जनेश्वर पार्क गई थी। बताया गया है कि वहां पर एक युवक जो अपने आपको आइपीएस अधिकारी बताता है, ने उसका पीछा किया और आरोप है कि उसके साथ छेड़खानी की। जब लोगों ने इस हरकत का विरोध किया तो उसका उस अधिकारी से झगड़ा हो गया। हंगामा होने के बाद लखनऊ पुलिस पहुंची तो मामला विभाग का होने पर युवती को मामले को दबाने और शिकायत ना दर्ज कराने की सलाह दी जा रही है।
इसी बीच पता चला है कि यह अधिकारी एक प्रमोटी आईपीएस अधिकारी है।

Strictness of IAS : पहाड़ पर कब्ज़ा करके रिजॉर्ट बनाने वाले को IAS ने तलब किया!