IPS Officer Dies in Road Accident : पहली पोस्टिंग जॉइन करने जाते समय सड़क हादसे में IPS अधिकारी की मौत!

907
IPS Officer Dies in Road Accident

IPS Officer Dies in Road Accident : पहली पोस्टिंग जॉइन करने जाते समय सड़क हादसे में IPS अधिकारी की मौत!

MP के रहने वाले थे, पिता अखिलेश सिंह सिंगरौली जिले SDM पदस्थ!

Haasan (Karnatak) : हासन जिले में अपनी पहली तैनाती को लेकर कार्यभार ग्रहण करने जा रहे भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के एक अधिकारी की दुर्घटना में मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि कर्नाटक कैडर के 2023 बैच के आईपीएस अधिकारी हर्षवर्धन (26) मध्यप्रदेश के रहने वाले थे। पुलिस ने बताया कि दुर्घटना रविवार शाम को हुई।

उन्होंने बताया कि हासन तालुक के किट्टाने के निकट पुलिस वाहन का टायर फट गया, जिसके बाद चालक ने नियंत्रण खो दिया और वाहन सड़क किनारे एक मकान और पेड़ से टकराया। पुलिस के अनुसार, हर्षवर्धन होलेनरसीपुर में परिवीक्षाधीन सहायक पुलिस अधीक्षक के रूप में ड्यूटी पर रिपोर्ट करने के लिए हासन जा रहे थे।

WhatsApp Image 2024 12 02 at 15.19.32

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि उनके सिर में गंभीर चोट आई और इलाज के दौरान अस्पताल में उनकी मौत हो गई। जबकि, चालक मंजेगौड़ा को मामूली चोट आई। आईपीएस अधिकारी ने हाल में मैसूर स्थित कर्नाटक पुलिस अकादमी में अपना चार सप्ताह का प्रशिक्षण पूरा किया था। उनके पिता अखिलेश सिंह मध्यप्रदेश में सिंगरौली जिले के देवसर में एससीएम हैं। हर्षवर्धन सिंह ने पहले ही अटेम्प्ट में यूपीएससी क्लियर कर ली थी।

Also Read: Vikrant Massey Hints at Quitting Acting : विक्रांत मेसी ने 37 की उम्र में फिल्मी दुनिया छोड़ने का संकेत दिया!

कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने अधिकारी के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि हासन-मैसूरु राजमार्ग के किट्टाने सीमा के पास एक भीषण दुर्घटना में प्रशिक्षु आईपीएस अधिकारी हर्षवर्धन की मौत के बारे में सुनकर दुख हुआ। यह बहुत दुखद है कि ऐसी दुर्घटना उस समय हुई जब वह आईपीएस अधिकारी के रूप में कार्यभार संभालने जा रहे थे।

उन्होंने दुख व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसा तब नहीं होना चाहिए था जब वर्षों की कड़ी मेहनत रंग ला रही थी। उन्होंने कहा ‘मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि हर्षवर्धन की आत्मा को शांति मिले। मृतक के परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं।’

Also Read: Kissa-A-IAS: Deepak Rawat: बनना चाहते थे कबाड़वाला, बन गए IAS अधिकारी!