मीडियावाला.इन।
नई दिल्ली:चाशनी में डूबकर निकली जलेबियों को देख मन ललचा जाता है। सिर्फ हमारा आपका ही नहीं, बड़े-बड़े अधिकारियों का भी। मगर जलेबी का चस्का आपको कई बार भारी भी पड़ सकता है। यकीन ना हो तो आईपीएस अधिकारी डॉ संदीप मित्तल से पूछिए। वे शिकायत कर रहे थे कि बीवी उन्हें अब जलेबी नहीं खाने देती। इसपर उनकी पत्नी डॉ रिचा शर्मा ने धमकाते हुए कहा कि ‘आज आप घर आओ…।’
बचपन में सोचते थे कि बड़े होकर…
आईपीएस अधिकारी ने 17 जुलाई की शाम एक ट्वीट किया। लिखा कि ‘बचपन में 25 पैसे की एक बड़ी जलेबी आती थी। सोचते थे कि बड़े होने के बाद कमाएंगे और रोज़ तीन-चार जलेबी खाया करेंगे। अब कमाने लगे तो बीवी जलेबी खाने नहीं देती।’ इस ट्वीट पर लोगों ने भी अपने यहां की जलेबियों की तस्वीरें शेयर करते हुए उन्हें ललचाया। कुछ यूजर्स ने कहा कि ‘भाभीजी परिवार का भला सोचते हुए मना करती होंगी।’
मजा तो तब आया जब अधिकारी की पत्नी ने इस ट्वीट को कोट किया। डॉ रिचा मित्तल ने धमकाने वाले अंदाज में लिखा कि ‘आज आप घर आओ…’ अब डॉ संदीप मित्तल को घर में जलेबियां खाने को मिलीं या डांट पड़ी, ये तो वही जानें। हालांकि उन्होंने अपनी पत्नी के इस ट्वीट को भी रीट्वीट किया है।
मौज ले रहे हैं लोग
पति-पत्नी के बीच ऐसे ट्वीट्स ने लोगों की मौज करा दी। एक यूजर ने लिखा कि ‘यही सब देखकर डर लगता है कि शादी करें या ना।’ एक अन्य आईपीएस अधिकारी आरके विज ने रिचा के ट्वीट पर जवाब दिया, ‘आज खैर नहीं मिस्टर मित्तल।’ पुरुषोत्तम शर्मा नाम के शख्स ने कहा कि
‘भारतीय पुलिस सेवा के वीर किसी भी परिस्थिति से निबटने में पूरी तरह सक्षम हो, प्रशिक्षण ही ऐसा होता है, आज उसी प्रशिक्षण का इम्तिहान है।’
जलेबी का सेवन भारत में खूब होता है। मैदे को डीप फ्राई करने के बाद जलेबियां बनती हैं, फिर इन्हें चाशनी में डुबोया जाता है।