2009 बैच के IPS अधिकारी पदोन्नत, बने DIG

1117
IPS

2009 बैच के IPS अधिकारी पदोन्नत, बने DIG

भोपाल: राज्य शासन ने आज एक आदेश जारी कर भारतीय पुलिस सेवा के 2009 बैच के अधिकारी डालूराम तेनीवार सेनानी 13वी वाहिनी विसबल को उपमहानिरीक्षक (DIG) के पद पर पदोन्नति प्रदान की है। उन्हें पदोन्नति के उपरांत DIG के रूप में पुलिस मुख्यालय भोपाल में पदस्थ किया गया है। इस संबंध में राज्य के गृह विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार यह आदेश 1 जून 2023 से प्रभावी होगा।

2009 बैच के IPS अधिकारी पदोन्नत, बने DIG

महिला IAS पर संगीन आरोप, जवान को बेरहमी से पीटा /