IPS Officer Resigned: 2019 बैच की युवा IPS अधिकारी ने दिया इस्तीफा

568
IPS Reshuffle

IPS Officer Resigned: 2019 बैच की युवा IPS अधिकारी ने दिया इस्तीफा

नई दिल्ली: भारतीय पुलिस सेवा में 2019 बैच की बिहार कैडर की युवा IPS अधिकारी काम्या मिश्रा ने निजी कारणों का हवाला देते हुए अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।

वह दरभंगा की एसपी (ग्रामीण) हैं। मिश्रा ने वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की हत्या के मामले को बड़ी ही बारीकी से सुलझाया था । उनके पति अवधेश सरोज दीक्षित (IPS: 2019: बीएच) भी IPS अधिकारी हैं और उनके बैचमेट हैं, जो मुजफ्फरपुर के सिटी SP के पद पर कार्यरत हैं।