IPS Officer Will Become Minister’s Bride: IPS अफसर आज बनेगी मंत्री की दुल्हन 

1460

IPS Officer Will Become Minister’s Bride: IPS अफसर आज बनेगी मंत्री की दुल्हन 

भारतीय पुलिस सेवा की 2019 बैच की IPS अफसर ज्योति यादव आज पंजाब के शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस के साथ विवाह बंधन में बंधने जा रही हैं। संभवत वे देश की पहली IPS अधिकारी है जो किसी राजनेता से शादी कर रही है।

बता दें कि इससे पहले केरल कैडर की IAS अधिकारी दिव्या एस अय्यर ने कांग्रेस विधायक के सबरीनाथन से शादी कर राजनीति और ब्यूरोक्रेट के गठजोड़ की शुरुआत की। उसी कड़ी में आज एक और उल्लेखनीय रिश्ता मूर्त रूप ले रहा है जब IPS अधिकारी ज्योति यादव पंजाब के शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस से वैवाहिक बंधन में बंधने जा रही है।

WhatsApp Image 2023 03 18 at 10.21.13 PM

बता दें कि मंत्री हरजोत भी काफी पढ़े लिखे हैं। वे आनंदपुर साहब से विधायक हैं। उन्होंने पंजाब यूनिवर्सिटी से लॉ में ग्रेजुएशन किया है और लंदन स्कूल ऑफ़ इकोनॉमिक्स से ह्यूमन राइट्स लॉ की डिग्री भी हासिल की है

KISSA-A-IPS: तेज तर्राट 'ज्योति' जो 'हरजोत' की मोहब्बत में कैद हो गई

उन्होंने बतौर वॉलिंटियर ‘आप’ पार्टी ज्वाइन की थी और आज वे पंजाब के शिक्षा मंत्री के तौर पर काम कर रहे हैं।

WhatsApp Image 2023 03 18 at 10.21.13 PM 2

डॉ ज्योति यादव 2019 बैच की IPS अधिकारी हैं और अभी पंजाब के मानसा जिले में एसपी के पद पर तैनात है। पहले वह लुधियाना में एडिशनल सीपी भी रह चुकी है। उनका परिवार हरियाणा के गुरुग्राम में रहता है। ज्योति यादव की गिनती देश के सक्रिय IPS अधिकारियों में होती है।