
IPS Officers Reshuffle is in Offing: जून में हो सकते हैं 30 IPS अधिकारियों के तबादले
भोपाल: मध्य प्रदेश में बहु प्रतिशत भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारियों के तबादले जून के पहले सप्ताह में हो सकते हैं। इन तबादलों में 15 जिले के SP इधर-उधर हो सकते हैं। लोकायुक्त- EOW में भी ASP भेजे जाएंगे।
आईपीएस अफसरों के तबादलों को लेकर जनवरी से चल रही अटकलों को जून में विराम लग सकता है। जून महीने की शुरूआत में आईपीएस अफसरों के तबादले हो सकते हैं। इसमें करीब एक दर्जन से भी ज्यादा आईपीएस अधिकारी प्रभावित हो सकते हैं। तबादलों को लेकर लगभग सभी स्तर पर होमवर्क पूरा हो गया है। वहीं राज्य पुलिस सेवा के अफसरों की पदोन्नति और तबादले होने के बाद अब लोकायुक्त और ईओडब्ल्यू में एएसपी रेंक के कुछ अफसरों को एसपी बनाकर यहां पर पदस्थ किए जाने के आदेश भी जून में हो सकते हैं।
सूत्रों की मानी जाए तो गृह विभाग ने आईपीएस अफसरों के तबादलों को लेकर अपना होमवर्क पूरा कर लिया है। अब एक बार मुख्यमंत्री और डीजीपी की चर्चा के बाद तबादला आदेश जारी होने की सुगबुगाहट तेज हो गई है। मई के आखिरी दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भोपाल दौरे को लेकर दोनों के बीच अभी फाइनल चर्चा नहीं हो सकी है। ऐसा माना जा रहा है कि जून की शुरूआत में ही इस पर आखिरी बार विचार होगा और उसके बाद तबादला आदेश जारी कर दिए जाएंगे।
इस बार कई जिलों के पुलिस अधीक्षक बदले जाएंगे, कई जिलों के कप्तानों के काम-काम से सरकार खुश नहीं है, तो कुछ पुलिस अधीक्षकों से डीजीपी नाराज है। जबकि कुछ अफसर पदोन्नति के बाद भी पिछले पांच महीने से दूसरी जगह पर पदस्थ नहीं हो सकें है। इस तरह करीब ढाई दर्जन आईपीएस अफसरों के तबादले होने की संभावना है। जिलों में पदस्थ कुछ पुलिस अधीक्षकों को पुलिस मुख्यालय या बटालियन में भेजा जा सकता है। इधर कुछ अफसरों ने मनपसंद पोस्टिंग के लिए अपने प्रयास किए हैं, जबकि कुछ जिलों से पुलिस मुख्यालय या बटालियन में नहीं आना चाहते हैं, वे दूसरे जिला पाने के प्रयास में हैं।





