IPS Officer’s Retirement: अगले वर्ष 2023 में 15 IPS अधिकारी होंगे रिटायर

1906
DPC For IPS Promotion:

भोपाल:मध्यप्रदेश में पदस्थ भारतीय पुलिस सेवा (IPS )के 15 अधिकारी अगले वर्ष 2023 में 60 वर्ष की अधिवार्षिकी की आयु पूर्ण करने के बाद रिटायर हो जाएंगे।

इनमें अन्वेष मंगलम फरवरी में, केटी वाइफे और एमएल छारी मार्च में, अनिल कुमार शर्मा और बलबीर सिंह अप्रैल में, तिलक सिंह, मुकेश कुमार जैन, पवन कुमार जैन, अनीता मालवीय और सुशोभन बनर्जी जुलाई में, एस डब्ल्यू नकवी, डी श्रीनिवास राव अगस्त में, वीके माहेश्वरी और एसएल थाऊसेन नवंबर में और जी जनार्दन दिसंबर 2023 में रिटायर होंगे।

WhatsApp Image 2022 09 21 at 7.01.31 PM