IPS Officers Transfer- 75 IPS अधिकारियों के तबादले

1172
DPC For IPS Promotion:

IPS Officers Transfer- 75 IPS अधिकारियों के तबादले

वरिष्ठ पत्रकार डॉ घनश्याम बटवाल की ख़ास ख़बर

जयपुर । राजस्थान में पुलिस विभाग के आई जी – डी आई जी – कमिश्नर – एस पी – डी एस पी स्तर के 75 वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के तबादला आदेश जारी हुए हैं ।

राजस्थान सरकार के कार्मिक विभाग जॉइंट सेक्रेटरी देवेंद्र कुमार के हस्ताक्षर से जारी आदेश में स्थानांतरण एवं नई पदस्थापना के निर्देश हैं ।

इस आदेश से प्रदेश के सभी जिला मुख्यालय , संभागीय मुख्यालय एवं पुलिस हेडक्वॉर्टर भी प्रभावित हुआ है । समझा जाता है कि बजट प्रस्तुति के बाद यह पुलिस विभाग की बड़ी प्रशासनिक सर्जरी हुई है । अनुमान है कि आने वाले दिनों में कलेक्टर कमिश्नर समेत अन्य प्रमुख विभागों की तबादला सूचियां जारी होंगी । अंदरखाने कवायद जारी है ।

समझा जाता है कि साल के अंत में होने वाले राजस्थान के विधानसभा चुनावों के मद्देनजर प्रशासनिक सर्जरी की जारही है । सरकारी महकमों में अधिकारियों की नजरें राजधानी जयपुर पर लगी हुई हैं ।

 *देखिए जारी आदेश*

IMG 20230214 WA0088

IMG 20230214 WA0089

IMG 20230214 WA0091

IMG 20230214 WA0090