IPS Officers Transfers In MP: 4 जिलों के एसपी बदले गए

1333
DPC For IPS Promotion:

IPS Officers Transfers In MP: 4 जिलों के एसपी बदले गए

भोपाल: राज्य शासन ने आज आईपीएस अधिकारियों के तबादला आदेश जारी किए हैं। इस आदेश के तहत सिवनी, झाबुआ, खरगोन और सतना जिलों के एसपी को बदला गया है।
सिवनी के SP कुमार प्रतीक को AIG PHQ भेजा गया है। झाबुआ के एसपी आशुतोष को अब एसपी सतना बनाया गया है।


खरगोन के एसपी सिद्धार्थ चौधरी को हटाकर पुलिस मुख्यालय भोपाल पदस्थ किया गया है। धर्मवीर सिंह पुलिस अधीक्षक सतना को खरगोन का एसपी बनाया गया है। इंदौर के पुलिस उपायुक्त अरविंद तिवारी को झाबुआ का एसपी बनाया गया है।

Wrath of Hunters : गुना की घटना के बाद ग्वालियर IG अनिल शर्मा को हटाया, दोषियों को छोड़ा नहीं जाएगा