

इसी महीने होंगे IPS अफसरों के तबादले, भोपाल कमिश्नर सहित करीब 20 अफसर हो सकते हैं प्रभावित
भोपाल:MP में IPS अफसरों के तबादले को लेकर चल रहा इंतजार इस महीने खत्म हो सकता है। आईपीएस अफसरों के तबादलों को लेकर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की डीजीपी कैलाश मकवाना और गृह विभाग के अफसरों से प्रारंभिक चर्चा हो चुकी है। इस बार डीजीपी को इन तबादला पोस्टिंग में खासा महत्व मिल सकता है। उनके कामकाज करने के तरीके के चलते उनकी पंसद को इस बार ज्यादा महत्व दिया जा सकता है।
उनके अनुसार ही अधिकांश अफसरों की पोस्टिंग रेंज और जिलों में की जाएगी। बहुप्रतिक्षित तबादला लिस्ट में भोपाल पुलिस कमिश्नर सहित दो से ढाई दर्जन के लगभग अफसर प्रभावित हो सकते हैं।
सूत्रों की मानी जाए तो इस फेरबदल में भोपाल पुलिस कमिश्नर के अलावा बालाघाट और इंदौर ग्रामीण के आईजी प्रभावित हो सकते हैं। बालाघाट आईजी को यहां पर तीन साल होने वाले हैं। इन तीन रेंज के अलावा रीवा रेंज में आईजी का पद खाली है। इसे भी भरा जाएगा। वहीं जबलपुर आईजी अनिल सिंह कुशवाह इसी महीने रिटायर होने वाले हैं। जबलपुर जैसे बड़े रेंज एवं संवेदनशील रेंज को सरकार एक दिन भी खाली नहीं रखेगी। बालाघाट, इंदौर ग्रामीण, रीवा और जबलपुर रेंज में आईजी बनने के लिए जो नाम चल रहे हैं, उसमें गृह सचिव गौरव राजपूत, चंद्रशेखर सोलंकी, सचिन अतुलकर के नाम शामिल हैं। वहीं इनमें से बालाघाट और इंदौर ग्रामीण रेंज के जो आईजी हैं, उन्हें दूसरे रेंज में भेजा जा सकता है। इधर भोपाल पुलिस कमिश्नर के लिए भी कई अफसरों के नाम चर्चा में हैं। ग्वालियर के आईजी अरविंद सक्सेना का नाम सबसे आगे चल रहा है। बताया गया है कि उन्हें भोपाल का खासा अनुभव है इसलिए उनके नाम को लेकर मुख्यमंत्री भी सहमत हो सकते हैं।
वहीं एक दर्जन से ज्यादा जिलों के पुलिस अधीक्षक भी प्रभावित हो सकते हैं। डीजीपी कैलाश मकवाना ने पिछले तीन महीने में पुलिस अधीक्षकों के काम काज की समीक्षा की है, इनमें से जो उनकी अनुसार काम काज में खरे नहीं उतर रहे उन्हें बदला जाना लगभग तय माना जा रहा है। धार,अशोकनगर के एसपी अब डीआईजी हो गए हैं। उन्हें डीआईजी रेंज में भेजा जा सकता है। कई रेंज में DIG भी बदले जाने हैं। कुछ डीआईजी पदोन्नत हो गए हैं। उन्हें भी इस फेरबदल में एडजस्ट करना है। विधानसभा और होली , रंगपंचमी के चलते यह माना जा रहा है कि इस महीने के अंत में तबादला आदेश जारी किए जा सकते हैं।