IPS Pankaj Srivastava Returns From Deputation: CBI की प्रतिनियुक्ति से वापस आए 92 बैच के IPS पंकज श्रीवास्तव

1642

IPS Pankaj Srivastava Returns From Deputation: CBI की प्रतिनियुक्ति से वापस आए 92 बैच के IPS पंकज श्रीवास्तव

भोपाल: भारतीय पुलिस सेवा में 1992 बैच के IPS अधिकारी पंकज श्रीवास्तव केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से वापस मध्य प्रदेश में आ गए हैं। सोमवार को उन्होंने पीएचक्यू में अपनी जॉइनिंग दी।

बता दे की पंकज श्रीवास्तव फरवरी 2018 में सीबीआई में बतौर जॉइंट डायरेक्टर के पद पर प्रतिनियुक्ति पर गए थे। इसके बाद वे करीब 6 महीने से अध्ययन अवकाश पर दिल्ली में थे ।

बता दें कि प्रतिनियुक्ति पर जाने से पहले वह मध्य प्रदेश सरकार में ग्वालियर डीआईजी, सागर आईजी,PHQ में आईजी प्रशासन, एडीजी EOW जैसे प्रमुख पदों पर रह चुके हैं। वह इससे पहले भी सीबीआई में एसपी दिल्ली और डीआईजी लखनऊ के पद पर पदस्थ रह चुके हैं।